1. जो रुट
काफी सारे प्रशंसकों को रुट का नाम इस सूची में पहले स्थान पर देखकर हैरानी होगी लेकिन इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान रुट ने पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा 5212 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने 61 टेस्ट मैच में 111 पारियां खेली हैं जो बाकी खिलाड़ियों से कहीं अधिक है। बाकी किसी भी बल्लेबाज ने इस अंतराल में 100 टेस्ट पारियां नहीं खेली हैं।
पिछले पांच सालों में रुट का औसत 50.11 का रहा है। इस अवधि में उन्होंने 12 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने बाकी सभी बल्लेबाजों से ज्यादा, 47 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है लेकिन उनका अर्धशतक को शतक में बदलने का रेट सबसे खराब रहा है। रुट ने एक समय बीच में लगातार 11 टेस्ट मैचों अर्धशतक बनाये थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।