आईपीएल 2013 में मुंबई इंडियंस ने अपना पहला खिताब जीता था और इस टीम के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ही फाइनल तक पहुंच सकी थी। मुंबई की ओर से जहां फाइनल मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में पहुंचाने में सुरेश रैना समेत माइक हसी जैसे बल्लेबाजों का अहम योगदान है।
हालांकि इन सभी प्रदर्शनों के अलावा आईपीएल 2013 क्रिस गेल की सबसे बड़ी पारी के लिए भी याद किया जाता है। इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने आईपीएल 2013 में ही टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी। इस सीजन में क्रिस गेल ने 175 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा इसी सीजन में ही क्रिस गेल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने के अलावा एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।
यह भी पढ़ें : IPL 2012 में खेली गई 5 सबसे बड़ी पारियां, टॉप पर है ये दिग्गज खिलाड़ी
क्रिस गेल से पहले आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के पूर्व बल्लेबाज यूसुफ पठान के नाम था। उन्होंने 2010 के सीजन में 37 गेदों में अपना शतक पूरा किया था। जबकि क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 में महज 30 गेदों में शतक जड़ इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। इसके अलावा उन्होंने 66 गेदों में 175 रनों की पारी खेली थी।
आज हम आपको आईपीएल 2013 में खेली गई पांच सबसे बड़ी पारियों के बारे में ही बताने जा रहे हैं।
ये हैं आईपीएल 2013 की 5 सबसे बड़ी पारियां:-
#5 सुरेश रैना
आईपीएल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए सुरेश रैना ने उस सीजन की पांचवी सबसे बड़ी पारी खेली थी। रैना ने इस मैच में एसआरएच के खिलाफ 52 गेदों में 99 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने इस पारी के दौरान 11 चौके और 3 छक्के भी लगाए थे। हालांकि सुरेश रैना अपनी इस पारी को शतक में बदलने से चूक गए थे। फिर भी इस मैच में रैना की इस बेहतरीन पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद के खिलाफ 77 रनों के अंतर से शानदार जीत दर्ज की थी।