#3 आरोन फिंच - 29 पारी
ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज आरोन फिंच ने 52 मैचों में 37.13 की औसत के साथ 1671 रन बनाए हैं। फिंच ने टी-20 में नौ अर्धशतक और दो शतक लगाए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछले साल 172 रनों की पारी खेलने वाले फिंच ने टी-20 में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। फिंच ने टी-20 में 1,000 रन पूरे करने के लिए 29 पारियां खेली थीं।
#2 विराट कोहली - 27 पारी
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और टी-20 में सबसे ज़्यादा 2450 रन बना चुके विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। कोहली ने टी-20 में 22 अर्धशतक लगाए हैं और उनका औसत 50 का है। कोहली ने 27 पारियों में टी-20 में 1,000 रन पूरे किए हैं।
#1 बाबर आजम - 26 पारी
पाकिस्तान के शानदार बल्लेबाज बाबर आजम ने इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। पाकिस्तान के लिए बाबर 32 मैचों में 1263 रन बना चुके हैं और उनका औसत 50.52 का है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मात्र 26 पारियों में टी-20 क्रिकेट में अपने 1,000 रन पूरे किए हैं।