#4 केएल राहुल
इस लिस्ट में अगला नंबर है किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले केएल राहुल का, जिन्होंने 2018 के सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 158.41 की स्ट्राइक रेट से कुल 659 रन बनाए थे और पिछले सीजन में उन्होंने एक शानदार शतक लगाते हुए 14 मैचों में 593 रन बनाए थे। राहुल अभी तक अपने आईपीएल करियर में 67 मैचों में 138 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 1977 रन बना चुके हैं और यह कहा जा सकता है कि वह अपनी ही टीम के खिलाड़ी यानी गेल के सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
#3 ग्लेन मैक्सवेल
साल 2012 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 69 मैचें में 161.13 के स्ट्राइक रेट से कुल 1397 रन बनाए हैं। मैक्सवेल को एक बड़े हिटर के रूप में जाना जाता है और वह एक बड़ी पारी भी खेल सकते हैं, ऐसे में यह कहा जा सकता है कि मैक्सवेल आईपीएल 2020 में क्रिस गेल के सबसे तेज शतक लगाने के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं।