न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच को न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट से जीत लिया है। 5 मैचों की सीरीज में अभी भारतीय टीम 3-1 से आगे है। साल 2019 में अबतक कई बल्लेबाजो ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। इस साल अबतक भारत और न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों ने खूब रन बनाए हैं। इसी साल आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप भी खेला जाने वाला है। यहां हम जनवरी 2019 में खेले गए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजो के बारे में बात कर रहे हैं।
#5 केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), 255 रन
न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन इस लिस्ट में 5वे स्थान पर है। इन्होंने अबतक वनडे क्रिकेट में 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इनके नाम वनडे में 11 शतक भी हैं। वनडे क्रिकेट में इनकी गिनती वर्तमान के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में की जाती हैं।
इन्होंने इस साल अबतक 7 वनडे मैच खेले है। इस दौरान विलियमसन ने 36.43 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 255 रन बनाए हैं। 2019 में खेले गए वनडे ने केन विलियमसन ने अबतक 3 अर्धशतक मारे हैं।
#4 इमाम उल हक (पाकिस्तान), 271 रन
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक है। इमाम ने अबतक 21 वनडे मैचों में 57.37 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इन्होंने अपने छोटे वनडे करियर में अबतक 5 शतक और 5 अर्धशतक भी मारे हैं।
इन्होंने साल 2017 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। इनके डेब्यू के बाद इन्होंने पाकिस्तान के लिए कई बेहतरीन पारी खेली हैं। साल 2019 में अबतक खेले गए 5 वनडे मैचों में इन्होंने 54.20 की औसत से 271 रन बनाए हैं। इस साल इन्होंने अबतक 2 अर्धशतक और 1 शतक भी मारा है।
#3 विराट कोहली (भारत), 301 रन
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली ने पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम के लिए बहुत रन बनाए हैं। कोहली अभी आईसीसी वनडे और टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर है।
साल 2019 में कोहली ने अबतक 6 वनडे मैच खेले हैं। कोहली ने 50 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 301 रन बनाए हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शतक भी मारा था। कोहली के वनडे क्रिकेट में अब 39 शतक हो गए है।
#2 रोहित शर्मा (भारत), 352 रन
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। रोहित ने बतौर सलामी बल्लेबाज भारत के लिए कई रिकॉर्ड बनाए हैं। रोहित आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे सबसे बेस्ट बल्लेबाज हैं। रोहित ने साल 2019 मे खेले गए 6 वनडे मैच में 50 से ज्यादा की औसत से 352 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शतक भी मारा है।
#1 रॉस टेलर (न्यूजीलैंड), 457 रन
न्यूजीलैंड के रॉस टेलर इस लिस्ट में पहले स्थान पर है। टेलर पिछले कुछ समय से वनडे में बहुत ही शानदार फॉर्म में हैं। रॉस टेलर ने जनवरी 2019 में अबतक 7 वनडे मैच खेले है जिसमे इन्होंने 76.17 की औसत से 457 रन बनाए हैं। इस दौरान टेलर ने 1 शतक और 3 अर्धशतक भी मारे हैं।