#3 फाफ डू प्लेसी (29 चौके)
फाफ डू प्लेसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भले ही अब उतने सक्रिय ना हों लेकिन आईपीएल के इस सीजन सबसे ज्यादा जबरदस्त बल्लेबाजी करने में इनका नाम जरूर लिया जायेगा। डू प्लेसी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर ओपनर इस सीजन कुछ कमाल की पारियां खेली और गेंदबाजों के खिलाफ चौके मारने में पीछे नहीं रहे। फाफ ने इस सीजन खेले 7 मैचों में 64.00 की बेहतरीन औसत से 320 रन बनाये और उनके बल्ले से 29 चौके देखने को मिले।
#2 पृथ्वी शॉ (37 चौके)
आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग करने वाले पृथ्वी शॉ इस सीजन अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में दिखे। शॉ हर मैच में शुरुआत से ही आक्रामक तेवर अपनाकर अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाते थे। इस सीजन उन्होंने केकेआर के खिलाफ शिवम मावी के पहले ही ओवर में 6 लगातार चौके भी लगाए थे। शॉ ने इस सीजन 8 मैचों में 308 रन बनाते हुए 37 चौके लगाए।
#1 शिखर धवन (43 चौके)
पृथ्वी शॉ के जोड़ीदार शिखर धवन आईपीएल 2021 में हुए मैचों में सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं। धवन ने इस सीजन जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए लगभग हर मैच में बल्ले से रन बनाये। शिखर धवन शुरू में समय लेने के बाद रन बनाना शुरू करते थे और चौके लगाते थे । धवन ने इस सीजन 8 मैचों में सर्वाधिक रन बनाने के साथ-साथ सर्वाधिक 43 चौके भी लगाए।