#4. एडम गिलक्रिस्ट- 8 छक्के vs श्रीलंका (2007):
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल मैच में 104 गेंदों पर 149 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच बर्बाडोज के ब्रिजटाउन में खेला गया था। इस मैच में गिलक्रिस्ट ने 8 छक्के जड़ डाले थे। उनकी इस पारी की बदौलत उनकी टीम को 54 रनों से जीत हासिल हुई थी। साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
#3. डेविड मिलर- 9 छक्के vs जिम्बाब्वे (2015):
वर्ल्ड कप 2015 का तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच हैमिल्टन में खेला गया था। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने 5वें नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों पर 138 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपने इस पारी में 9 छक्के जड़े थे। उनकी और जेपी डुमिनी की शतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 62 रन से जीत मिली थी।