#4. मार्टिन गप्टिल- 11 छक्के vs वेस्टइंडीज (2015):
वर्ल्ड कप 2015 का चौथा क्वार्टरफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंगटन में खेला गया था। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 162 गेंदों पर 237* रनों की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने इस पारी में 11 छक्के जड़े थे। उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड को 143 रनों से जीत हासिल हुई थी।
#5. क्रिस गेल:
वर्ल्ड कप 2015 का 15वां मैच वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच कैनबरा में खेला गया था। इस मैच में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 147 गेंदों पर 215 रनों की शानदार पारी खेली थी। वर्ल्ड कप इतिहास का यह पहला दोहरा शतक था। उन्होंने इस पारी में कुल 16 छक्के जड़े थे, जो कि किसी वर्ल्ड कप मैच की एक पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे अधिक छक्के हैं।
Edited by Naveen Sharma