भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 सितंबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मैच 15 सितम्बर को धर्मशाला में खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकालबा 18 और तीसरा मैच 22 सितम्बर को खेला जाएगा। अगर दोनों टीमों के बीच हुए पिछले टी-20 मुकाबलों को देखें तो दोनों ही टीमों के खिलाड़ी टी-20 फॉर्मेट खेलना काफी पसंद करते हैं।
दोनों ही टीमों में लंबे-लंबे शॉट्स खेलने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं, जो किसी भी समय मैच का रुख पलट सकते हैं। यही वजह है कि जब भी इन दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज का आयोजन होता है तो वह काफी रोमांचक होता है।
आज इस आर्टिकल में हम आपको उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के टी20 मैचों में बड़ी पारियां खेली हैं।
1. रोहित शर्मा (106)
2 अक्टूबर 2015 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच धर्मशाला के मैदान पर खेला गया था। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 199 रन बनाए था। इस मैच में रोहित शर्मा ने 66 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस इस पारी में रोहित ने 12 चौके और 5 छक्के लगाए थी। इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को 7 विकेटों से जीत लिया थी। जेपी डुमिनी इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।
2. सुरेश रैना (101)
सुरेश रैना ने 2 मई 2010 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान खेले गए 5वें मैच में शानदार शतक लगाया था। उस मुकाबले में रैना ने 60 गेंदों पर 101 रन बनाए थे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए थे। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी थी। रैना ने अपनी इस पारी में 9 चौके और 5 छक्के जड़े थे, और उनको मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।