India vs Pakistan Top 5 controversy : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडिया और पाकिस्तान का मैच 9 जून को खेला जाएगा। दोनों ही टीमें न्यूयॉर्क के मैदान में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। हर किसी को इस मैच का इंतजार है। फैंस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा इंतजार इसी मुकाबले का कर रहे हैं।
इंडिया-पाकिस्तान के बीच अभी तक क्रिकेट इतिहास में कई सारे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान फैंस को बेहतरीन रोमांच देखने को मिला है। इसके अलावा कई सारे ऐसे मैच भी हुए हैं जब दोनों ही देशों के खिलाड़ियों के बीच विवाद भी देखने को मिला है।
हम आपको भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में खिलाड़ियों के बीच हुए पांच बड़े विवाद के बारे में बताते हैं।
इंडिया - पाकिस्तान मैच के 5 बड़े विवाद
1.गौतम गंभीर vs कामरान अकमल
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच के दौरान गौतम गंभीर और कामरान अकमल के बीच विवाद हुआ था। पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल बैटिंग कर रहे गौतम गंभीर के खिलाफ बेवजह अपील कर उन्हें परेशान कर रहे थे। तब गंभीर और अकमल के बीच खूब बहस हुई। आखिरकार धोनी को बीच बचाव करना पड़ा।
2.शोएब अख्तर vs वीरेंदर सहवाग
साल 2003 में एक टेस्ट मैच के दौरान शोएब अख्तर बार-बार वीरेंदर सहवाग को बाउंसर डाल रहे थे और उनसे शॉट खेलने के लिए कह रहे थे। शोएब की इस हरकत से परेशान होकर सहवाग अख्तर के पास गए और बोले हिम्मत है तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर सचिन को बाउंसर डालो। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर को छक्का भी लगाया था।
3.हरभजन सिंह vs शोएब अख्तर
एशिया कप 2010 के दौरान हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच भी काफी विवाद हुआ था। टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी 7 गेंद पर 7 रन चाहिए थे। इससे पहले हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच विवाद हो गया। हालांकि बाद में मोहम्मद आमिर की गेंद पर हरभजन सिंह ने छक्का लगाकर भारत को मैच जिता दिया था और तब शोएब अख्तर हरभजन सिंह को ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने का इशारा करते हुए नजर आए थे।
4.वेंकटेश प्रसाद vs आमिर सोहेल
भारत और पाकिस्तान के बीच 1996 वर्ल्ड कप के दौरान ये वाकया हुआ था। वेंकटेश प्रसाद की गेंद पर चौका लगाने के बाद आमिर सोहेल ने उन्हें बल्ले से इशारा किया कि वो वहीं पर उनको मारेंगे। हालांकि अगली ही गेंद पर वेंकटेश ने आमिर सोहेल को बोल्ड कर इसका करारा जवाब दिया था।
5.इंजमाम उल हक और भारतीय फैंस के बीच विवाद
एक मैच के दौरान जब भारतीय फैंस इंजमाम उल हक के वजन का मजाक उड़ाने लगे तो इंजमाम उनको मारने के लिए दर्शक दीर्घा में चले गए थे। वो अपने बल्ले से भारतीय फैन को मारने ही वाले थे कि सुरक्षाबलों ने उन्हें आकर रोक लिया था।