5 Big Players To Miss 2nd Round of Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड का समापन हो चुका है। इस दौरान इंडिया बी और इंडिया सी टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट में बढ़त बना ली है। इसी बीच बांग्लादेश के खिलाफ आगामी 19 सितंबर से खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम की घोषणा भी हो गई है। इस दौरान विराट कोहली लंबे समय बाद भारत की सफेद जर्सी में मैदान पर नजर आएंगे। बता दें कि, भारत ने इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड में ऐसे 5 बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया है, जो दलीप ट्रॉफी 2024 का भी हिस्सा थे। हालांकि, अब 12 सितंबर से शुरु हो रहे दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के लिए यह खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहेंगे। बीसीसीआई ने इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अन्य खिलाड़ियों को शामिल कर लिया है, जिसके चलते टी20 के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी मौका मिल गया है। ऐसे में अब रिंकू सिंह इंडिया बी स्क्वाड का हिस्सा बनने जा रहे हैं। रिंकू सिंह के अलावा अक्षय नारंग, एसके रशीद और शम्स मुलानी दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में इंडिया ए का हिस्सा होंगे।
Duleep Trophy के दूसरे राउंड से बाहर रहेंगे यह 5 बड़े खिलाड़ी
दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में नजर आए शुभमन गिल, केएल राहुल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत टूर्नामेंट के दूसरे राउंड का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में अब यह पांचों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच की तैयारी के मद्देनजर भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। बता दें कि, एक ओर जहां दलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में शुभमन गिल इंडिया ए की कप्तानी करते नजर आए थे, वहीं केएल राहुल और कुलदीप यादव भी इसी टीम का हिस्सा थे। साथ ही ऋषभ पंत इंडिया बी तथा अक्षर पटेल को इंडिया डी के लिए खेलते देखा गया था।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।