रोहित शर्मा की उपलब्धता से लेकर केएल राहुल की तारीफ तक, गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें

Neeraj
गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें (Photo Credit- X/@BCCI)
गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें (Photo Credit- X/@BCCI)

5 big points of Gautam Gambhir's press conference: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए आस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा यह दौरा भारत के लिए काफी अहम और कठिन होगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए भारत को इस दौरे पर शानदार प्रदर्शन करना होगा लेकिन यह उनके लिए आसान नहीं होने वाला है।

Ad

गंभीर ने अपने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की उपलब्धता से लेकर अन्य कई तरह के सवालों के जवाब दिए हैं। आइए जानते हैं गंभीर की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की टॉप-5 बातें क्या रहीं।

बुमराह होंगे रोहित की अनुपस्थिति में कप्तान

रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने वाले हैं जिसके कारण उनका पर्थ में होने जा रहे पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है। लगातार कई ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं कि रोहित सीधे दूसरे टेस्ट से भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। अब गंभीर ने बताया है कि अगर रोहित पहला टेस्ट नहीं खेले तो फिर टीम की कप्तानी कौन करेगा। उन्होंने कहा कि बुमराह फिलहाल टीम के उपकप्तान हैं तो निश्चित तौर पर रोहित की गैरमौजूदगी पर वही कप्तानी करेंगे।

रोहित के पहला टेस्ट खेलने पर संशय बरकरार

भारतीय टीम के पांच खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया जा चुके हैं तो वहीं बाकी बची हुई टीम आज ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाली है। हालांकि इसके बावजूद किसी को नहीं पता है की रोहित ऑस्ट्रेलिया जाएंगे या नहीं। टीम के हेड कोच गंभीर को भी इस बारे में कुछ नहीं पता है। गंभीर ने बताया कि रोहित ऑस्ट्रेलिया जाएंगे या नहीं इसकी मेरे पास सही जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि वह उपलब्ध होंगे। जैसा भी होगा आपको बता दिया जाएगा।

विराट और रोहित की चिंता नहीं

हालिया टेस्ट मैचों में लगातार खराब बल्लेबाजी के लिए आलोचनाओं का शिकार हो रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा का गंभीर ने पूरी तरीके से बचाव किया है। उन्होंने कहा कि मुझे विराट और रोहित को लेकर कोई भी चिंता नहीं है। भारतीय क्रिकेट के लिए उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है और आगे भविष्य में भी वे हासिल करते रहेंगे। सबसे जरूरी बात ये है कि वे आज भी कड़ी मेहनत करते हैं, उनके अंदर जुनून है, अभी भी वे बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं और ये सबसे अहम है।

केएल राहुल का किया समर्थन

लगातार खराब प्रदर्शन के बीच केएल राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैचों में नहीं खिलाया गया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी राहुल दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। इसके बावजूद गंभीर ने उनकी जमकर तारीफ की है। गंभीर ने कहा कि वह ऐसा बल्लेबाज है जो ओपनिंग से लेकर नंबर 6 तक कहीं भी खेल सकता है। इस तरीके का काम करने के लिए आपके पास बहुत ही अधिक टैलेंट होना चाहिए।

Ad

राहुल और ईश्वरन हैं ओपनिंग के विकल्प

गंभीर ने ये भी बताया है कि अगर रोहित उपलब्ध नहीं होंगे तो उनके पास ओपनिंग के क्या विकल्प होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन दोनों ही बैकअप ओपनर हैं। मुझे लगता है कि अगर जरुरत हुई तो केएल हमारे लिए यह काम कर सकते हैं। खासतौर से तब जब रोहित पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हों।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications