Gautam Gambhir on Rohit Sharma's availability for Perth Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा और इस बार पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया एक्शन में नजर आएगी। भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में करनी है, जहां पहला टेस्ट मैच होगा। इस सीरीज की शुरुआत से पहले कप्तान रोहित शर्मा चर्चा का विषय बने हुए हैं, जिनको लेकर रिपोर्ट्स हैं कि वह शायद पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। हालांकि, अभी तक इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई और अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित की उपलब्धता को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।मीडिया में बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह प्रेग्नेंट हैं और इसी महीने बच्चे का जन्म हो सकता है। इसी वजह से रोहित पर्थ में होने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, रोहित ने न्यूजीलैंड सीरीज के बाद कहा था कि अभी उनका बाहर होना तय नहीं है।गौतम गंभीर ने दिया रोहित शर्मा को लेकर अपडेटऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर से रोहित शर्मा की उपलब्धता को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में हेड कोच ने कहा: "फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है। उम्मीद है कि वह उपलब्ध होंगे। हम आपको बता देंगे" गंभीर ने आगे यह भी बताया कि रोहित अगर बाहर होते हैं तो ओपनिंग कौन करेगा। उन्होंने कहा:"अगर रोहित उपलब्ध नहीं होते हैं तो हम पहले टेस्ट के करीब फैसला करेंगे। केएल राहुल हैं और अभिमन्यु ईश्वरन भी उपलब्ध हैं। हम सर्वश्रेष्ठ 11 के साथ खेलने की कोशिश करेंगे।"जसप्रीत बुमराह होंगे कप्तानपर्थ टेस्ट में अगर रोहित शर्मा नहीं खेलते हैं तो फिर उनकी जगह कप्तानी कौन करेगा, इस सवाल का जवाब भी काफी तलाशा जा रहा था लेकिन अब गंभीर ने इसका जवाब दे दिया है। उन्होंने पुष्टि कर दी कि टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह पर्थ में रोहित के उपलब्ध न रहने पर कप्तानी करेंगे। गंभीर ने कहा:"बुमराह उपकप्तान हैं इसलिए रोहित की गैरमौजूदगी में वह ही कप्तान होंगे।" बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए अभी तक सिर्फ एक टेस्ट में ही कप्तानी की है, जिसमें उन्हें इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में देखना होगा कि इस बार मौका मिलने पर वह क्या कमाल करते हैं।