IND vs BAN First Test 5 Big Records : भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेला गया पहला टेस्ट मैच समाप्त हो चुका है। टीम इंडिया ने चौथे दिन ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 280 रनों से बुरी तरह हरा दिया। भारतीय टीम की इस जीत में रविचंद्रन अश्विन का योगदान सबसे अहम रहा। उन्होंने ना केवल पहली पारी में शतक लगाया बल्कि बांग्लादेश की दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर टीम को जबरदस्त जीत दिला दी।
भारत-बांग्लादेश चेन्नई टेस्ट मैच में बने यह 5 बड़े रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने इस मैच में ना केवल शानदार जीत हासिल की, बल्कि कई सारे बेहतरीन रिकॉर्ड्स भी बनााए। हम आपको ऐसे ही 5 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं जो इंडिया और बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान बने।
5.भारतीय टीम ने 92 साल का रिकॉर्ड इस मैच में तोड़ दिया। टीम इंडिया के अब टेस्ट मैचों में हार से ज्यादा जीत हो गए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है। अब भारत के टेस्ट क्रिकेट में 179 जीत हो गए हैं और 178 हार हैं।
4.रविचंद्रन अश्विन ने शेन वॉर्न के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की। उनके अब टेस्ट मैचों में 37 पांच विकेट हॉल हो गए हैं और शेन वॉर्न के भी 37 ही 5 विकेट हॉल थे।
3.एक ही टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बार शतक और 5 विकेट हॉल लेने वाले प्लेयर्स में अश्विन अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने चेन्नई टेस्ट मैच में चौथी बार यह कारनामा किया। अब उनसे आगे केवल इंग्लैंड के इयान बॉथम हैं जिन्होंने 5 बार एक ही टेस्ट में शतक लगाने और 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया था।
2.अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने 12वीं बार ऐसा किया और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन का रिकॉर्ड तोड़ा। नाथन लियोन 11 बार 5 विकेट हॉल ले चुके थे।
1.भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब 308 इंटरनेशनल जीत का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा जो 307 इंटरनेशनल जीत का हिस्सा अपने करियर में रहे थे।\