5 बड़े रिकॉर्ड जो IND vs BAN चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन बने, अश्विन और पंत ने खास लिस्ट में बनाई जगह

अश्विन और पंत ने काफी शानदार बल्लेबाजी की (Photo Credit - BCCI.TV)
अश्विन और पंत ने काफी शानदार बल्लेबाजी की (Photo Credit - BCCI.TV)

5 Big Records Chennai Test Match First Day : भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। खेल का पहला दिन काफी धमाकेदार रहा। पहले दो सत्र में जहां बांग्लादेश की टीम हावी रही तो वहीं आखिरी सत्र में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। रविचंद्रन अश्विन ने शानदार शतक लगाया और भारत को 300 के पार पहुंचा दिया। टीम इंडिया ने पहले दिन स्टंप्स के समय 339 रन बना लिए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम ने एक समय 144 रन तक 6 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए अविजित साझेदारी कर भारत को 300 के पार पहुंचा दिया। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से कई बड़े रिकॉर्ड भी बना दिए। आइए हम आपको बताते हैं कि भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन कौन-कौन से 5 बड़े रिकॉर्ड बने।

IND vs BAN चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन बने ये रिकॉर्ड

5.ऋषभ पंत ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन पूरे किए। अब एम एस धोनी के बाद वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं।

4.रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया। उन्होंने मात्र 58 गेंद पर अर्धशतक लगा दिया। टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन का यह दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने इससे पहले 2012 में सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया था।

3.रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक लगाया। अश्विन ने 108 गेंद पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया और एक नया इतिहास रच दिया। यह उनका ओवरऑल छठा टेस्ट शतक है।

2.रविचंद्रन अश्विन और जडेजा ने सातवें विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की। बांग्लादेश के खिलाफ सातवें या उससे नीचे के किसी भी विकेट के लिए भारत की अब तक की यह सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले जहीर खान और सचिन तेंदुलकर ने 2004 में 10वें विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की थी।

1.अश्विन दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 500 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं और 6 शतक भी जड़े हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now