List of Records broken in GG vs RCB Match: वुमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत जोरदार तरीके से हुई है। WPL 2025 का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और आरसीबी के बीच खेला गया, जिसे स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम 6 विकेट से जीतने में सफल रही।
मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। जवाबी पारी में आरसीबी ने इस टारगेट को 18.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आरसीबी की इस रिकॉर्ड जीत में कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त हुए। इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे, जो गुजरात जायंट्स और आरसीबी के मैच में बने।
5. WPL के इतिहास में सफलतापूर्व चेज हुआ सबसे बड़ा टारगेट
इस मुकाबले में गुजरात ने आरसीबी को मैच जीतने के लिए 202 रन का टारगेट दिया, जिसे उसने 18.3 ओवर्स में हासिल कर लिया। वुमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में ये अब तक सफलतापूर्व चेज किया गया सबसे बड़ा टारगेट है। इससे पहले ये रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज था। मुंबई ने 2024 में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 191 रन का टारगेट चेज किया था।
4. WPL के एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन
दोनों टीमों ने मिलकर इस मैच में कुल 403 रन बनाए, जो WPL में किसी मैच में बने सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले 2023 में गुजरात जायंट्स और आरसीबी के बीच हुए मैच में 391 रन बने थे। उस मैच में आरसीबी ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी।
3. ऋचा घोष WPL में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाली चौथी बल्लेबाज बनीं
गुजरात जायंट्स के खिलाफ ऋचा घोष ने कमाल के बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों नाबाद 64 रन बनाए। ऋचा ने अपनी इस पारी के दौरान सिर्फ 23 गेंदों पर 50 रन के आंकड़े को पार कर लिया था। इस तरह ऋचा WPL के इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वली चौथी बल्लेबाज बन गईं।
2. दूसरी बार WPL के एक मैच में लगे सबसे ज्यादा छक्के
इस मैच में गुजरात जायंट्स और आरसीबी के बल्लेबाजों ने मिलकर 16 छक्के लगाए हैं। WPL के इतिहास में ये दूसरी बार हुआ है, जब किसी मैच में इतने छक्के लगे हैं। WPL में सबसे अधिक छक्के 2024 में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स (19 छक्के) के बीच हुए मैच में लगे थे।
1. आरसीबी के लिए हुई तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप
इस टारगेट को चेज करने में ऋचा घोष और कनिका आहूजा ने अहम रोल अदा किया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 93 रन की नाबाद साझेदारी हुई, जो कि WPL में आरसीबी के लिए हुई तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।