Priyansh Arya Records During Cenutry vs CSK: पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक लगाया। उन्होंने अपना पहला शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 39 गेंदों का सामना किया। अपनी इस पारी के दौरान प्रियांश ने सीएसके के हर गेंदबाज को जमकर धोया। उनकी इस पारी की मदद से पंजाब किंग्स की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 219/6 का स्कोर खड़ा कर पाई।
प्रियांश ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 9 छक्के उड़ाए। मैच में प्रियांश ने 42 गेंदों पर 103 रन बनाए। इस ऐतिहासिक पारी के दौरान प्रियांश ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। इस आर्टिकल में हम उन 5 रिकॉर्ड्स के बारे में चर्चा करेंगे, जो प्रियांश आर्या ने बनाए।
5. CSK के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने
24 वर्षीय प्रियांश आर्या ने अपना शतक पूरा करने के लिए 39 गेंदों का सामना किया था। इसी के साथ वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। प्रियांश ने ये कारनामा अपने पहले ही आईपीएल सीजन में करके दिखाया है।
4. IPL में शतक लगाने वाले आठवें अनकैप्ड प्लेयर
प्रियांश आर्या आईपीएल में शतक ठोकने वाले विश्व के आठवें अनकैप्ड प्लेयर हैं। उनसे पहले ये मुकाम शॉन मार्श (बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2008), मनीष पांडे (डेक्कन चार्जर्स बनाम 2009), पॉल वल्थाटी (बनाम CSK, 2009), देवदत्त पडीक्कल (बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2021), रजत पाटीदार (बनाम LSG 2022), यशस्वी जायसवाल (बनाम MI, 2022), प्रभसिमरन सिंह (बनाम DC 2023) भी हासिल कर चुके हैं।
3. IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से चौथे खिलाड़ी
प्रियांश आर्या अब आईपीएल के इतिहास में संयुक्त रूप सबसे तेज शतक लगाने वाले विश्व के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज हैं। आरसीबी के इस पूर्व बल्लेबाज ने 2013 में PWI के खिलाफ 30 गेंदों पर शतक पूरा किया था। यूसुफ पठान (37 गेंद) और डेविड मिलर (38 गेंद) दूसरे एवं तीसरे नंबर पर हैं।
2. आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज प्रियांश आर्या आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान हैं। उन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। वहीं, प्रियांश ने 39 गेंदें ली।
1. PBKS के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले संयुक्त रूप से चौथे खिलाड़ी
आईपीएल इस कमाल की पारी के दौरान प्रियांश ने महज 19 गेंद पर 50 रन के आंकड़े को छू लिया था। इसी के साथ प्रियांश अब आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले संयुक्त रूप से चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर केएल राहुल (14 गेंद) हैं।