Rachin Ravindra Records: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के छठे मुकाबले में बांग्लादेश का सामना न्यूजीलैंड से हुआ। रावलपिंडी में हुए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अपना जोरदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बांग्लादेश को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 9 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए थे। जवाबी पारी में न्यूजीलैंड ने इस टारगेट को 47वें ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड की ओर से इस जीत के हीरो रचिन रवींद्र (112) रहे, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मैच खेलने उतरे और शानदार शतक जड़ा। अपनी इस शतकीय पारी की मदद से रचिन रवींद्र ने कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए। इस आर्टिकल में हम उन 5 रिकॉर्ड्स की बात करेंगे, जो रचिन रवींद्र ने BAN vs NZ मैच में अपनी शतकीय पारी के दौरान ध्वस्त किए।
5. चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड की ओर से शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने
रचिन रवींद्र का आईसीसी के इवेंट्स में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। रचिन चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ये शतक 25 साल, 98 दिनों की उम्र में ठोका है। इससे पहले ये रिकॉर्ड केन विलियमसन (26 वर्ष, 298 दिन) के नाम दर्ज था।
4. आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने
रचिन रवींद्र का ये आईसीसी टूर्नामेंट में चौथा शतक रहा। रचिन ने तीन शतक 2023 वनडे वर्ल्ड कप में ठोके थे। इसी के साथ रचिन अब आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से नाथन एस्टल और केन विलियमसन के नाम दर्ज था।
3. चैंपियंस ट्रॉफी में शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के छठे बल्लेबाज बने
बाएं हाथ के 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र चैंपियंस ट्रॉफी में शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के छठे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले ये कारनामा क्रिस केर्न्स, नाथन एस्टल, केन विलियमसन, विल यंग और टॉम लैथम कर चुके हैं।
2. वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
रचिन रवींद्र ने वनडे वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू मैच 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने नाबाद 123 रन बनाए थे। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में रचिन ने शतक जड़ा। इसी के साथ रचिन रवींद्र वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैचों में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
1. वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पांचवें बल्लेबाज बने
अपनी इस पारी के दौरान रचिन रवींद्र ने वनडे फॉर्मेट में अपने 1000 रन भी पूरे किए। रचिन ने ये उपलब्धि अपनी 26वीं पारी में हासिल की। रचिन रवींद्र न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।