Pakistan Out From Champions Trophy : पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में पहुंचने की आखिरी उम्मीद भी धराशायी हो गई है। सोमवार को रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड और भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला महज औपचारिकता मात्र है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने इस टारगेट को 46.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। हालांकि बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन ने 24 गेंद पर 24 रनों की पारी खेली। कप्तान नजमुल हुसैन शंटो अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 110 गेंद पर 9 चौके की मदद से 77 रन बनाए। बांग्लादेश का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा और इसी वजह से वो बड़ा स्कोर नहीं बना पाए।
निचले क्रम में अगर जाकिर अली ने 45 और रिशाद हुसैन ने 26 रन ना बनाए होते तो फिर टीम शायद 200 का आंकड़ा भी ना क्रॉस कर पाती। न्यूजीलैंड की तरफ से माइकल ब्रेसवेल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
रचिन रवींद्र ने शतक लगाकर टीम को दिलाई जीत
टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। उन्होंने महज जीरो के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। सलामी बल्लेबाज विल यंग बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन भी महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से ऐसा लगा कि मैच फंस जाएगा। हालांकि रचिन रवींद्र ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने डेब्यू में जबरदस्त शतक लगाकर टीम को जीत दिला दी। रचिन रवींद्र ने 105 गेंद पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 112 रन बनाए। जबकि टॉम लैथम ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।
आपको बता दें कि इस जीत के बाद अंक तालिका में न्यूजीलैंड की टीम पहले नंबर पर आ गई है। जबकि टीम इंडिया दूसरे पायदान पर है। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच जो मुकाबला होगा उसमें दोनों देशों के बीच अंक तालिका में टॉप पर जाने की जंग रहेगी।