आईपीएल 2010 का सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे यादगार सीजनों में से एक होगा, क्योंकि इसी साल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली इस टीम ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था। चेन्नई सुपर किंग्स को उसका पहला खिताब जिताने में कुछ अहम खिलाड़ी थे, जिन्होंने सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
इन खिलाड़ियों में एक नाम तो काफी खास है, क्योंकि उस खिलाड़ी ने आईपीएल की शुरुआत से लेकर पिछले कई टूर्नामेंटों में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से लाजवाब प्रदर्शन किया है। हम बात कर रहे हैं सुरेश रैना की, जिन्होंने आईपीएल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे। रैना ने उस सीजन में सीएसके की ओर से 16 मैचों में 520 रन बनाने के अलावा 6 विकेट भी हासिल किए थे।
इस लिस्ट में दूसरा नाम है चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज मुरली विजय का, जिन्होंने आईपीएल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 15 मैचों में 458 रन बनाए थे। इसके अलावा मुरली विजय ने इसी सीजन में एक बेहतरीन शतक भी जड़ा था। इन खिलाड़ियों के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी उस सीजन में 13 मैचों में 287 रनों का योगदान दिया था।
यह भी पढ़ें : आईपीएल के शुरुआती सीजन में खेली गई 5 सबसे बड़ी पारियां, जिसने पहले सीजन को बनाया था काफी खास
हालांकि आज हम आईपीएल 2010 में शामिल बल्लेबाजों की ओर से खेली गई सबसे बड़ी पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें खुद चैंपियन टीम के बल्लेबाज भी शामिल हैं:-
#5 नमन ओझा
आईपीएल 2010 में पांचवी सबसे बड़ी पारी नमन ओझा ने खेली थी, जिन्होंने उस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 247 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नमन ओझा ने 55 गेदों में 94 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके भी लगाए थे। हालांकि उनकी यह पारी राजस्थान को जीत नहीं दिला सकी थी और यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने 23 रनों से जीत लिया था।