वर्ल्ड कप 2019 का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है। भारत को छोड़कर सभी 9 टीमों ने दो या उससे मुकाबले खेल लिए हैं। हर बार की तरह इस वर्ल्ड कप में भी गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
उदाहरण के तौर प रवेस्टइंडीज के ओशेन थॉमस ने भी 4 विकेट चटकाकर पाकिस्तान की टीम को 105 रनों पर ही ऑलआउट करने में बड़ा योगदान दिया था, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत मुकाबले में भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लेकर अपने टीम को मजबूती दिलाई। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट लेकर विपक्षी टीम वेस्टइंडीज को हराया।
जैसा कि शायद आप सभी जानते होंगे कि वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस और सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के लेग ब्रेक गेंदबाज राशिद खान के नाम दर्ज है। अजंता मेंडिस ने 19 मैचों में 50 विकेट और राशिद खान ने 44 मैचों में ही 100 विकेट हासिल किए हैं।
यह बहुत कम लोग ही जानते हैं कि वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट किस गेंदबाज ने झटके हैं। तो इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने का गौरव प्राप्त किया है।
#5. अजंता मेंडिस (84 मैच):
श्रीलंकाई गेंदबाज अजंता मेंडिस ने अपना वनडे करियर साल 2008 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरु किया था। वे ऑफ स्पिन और लेग स्पिन दोनों प्रकार की गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में अब तक कुल 87 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.86 की औसत से 152 विकेट चटकाए हैं।
अजंता मेंडिस 84 मैचों में ही 150 विकेट चटकाकर इस सूची में में 5वें स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलंबो में अपने वनडे करियर का 150वां विकेट हासिल किया था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।