#4. ब्रेट ली (82 मैच):
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने साल 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। ब्रेट ली ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में कुल 221 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.36 की औसत से 380 विकेट चटकाए हैं।
उन्होंने साल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में खेले गए एक मुकाबले में अपने वनडे करियर का 150वां विकेट चटकाया। यह उनके वनडे करियर का 82वां मैच था।
#3. ट्रेंट बोल्ट (81 मैच):
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने साल ने साल 2012 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने वर्ल्ड कप 2015 में 22 विकेट चटकाकर अपने टीम को फाइनल में पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान दिया था।
ट्रेंट बोल्ट ने वनडे क्रिकेट में अब तक 81 मुकाबले खेले हैं और कुल 150 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में 2 विकेट चटकाकर अपने वनडे करियर का 150वां विकेट हासिल किया था।