5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट चटकाए हैं

Enter caption

#2. सक़लैन मुश्ताक़ (78 मैच):

Saqlain Mushtaq of Pakistan

पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिन गेंदबाज सक़लैन मुश्ताक़ ने साल 1995 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। सक़लैन मुश्ताक़ के नाम वनडे क्रिकेट डेब्यू के बाद सबसे कम समय में 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। सक़लैन मुश्ताक़ ने मात्र 2 साल 109 दिन में ही यह कारनामा कर दिया था।

सक़लैन मुश्ताक़ ने मात्र 78 मैचों में 150 विकेट चटकाए थे। वर्ल्ड कप 2019 के ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले से पहले वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम था।

#1. मिचेल स्टार्क (77 मैच):

Enter Caption

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने नॉटिंघम में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले में 5 विकेट चटकाए और सकलैन मुश्ताक़ के सबसे तेज 150 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने मात्र 77 मैचों में ही यह कारनामा कर दिया।

Quick Links