#2 शाहरुख खान का वानखेड़े स्टेडियम में जाने पर प्रतिबंध
बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान आईपीएल में खेलने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक हैं। आईपीएल के इतिहास में शाहरुख खान की भी छवि दागदार हुई। आईपीएल के मशहूर विवादों में से एक विवाद शाहरुख खान के नाम भी है। साल 2012 में शाहरुख खान उस समय विवादों में घिरते नजर आए जब उन पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के सुरक्षाकर्मियों से झगड़ा करने का आरोप लगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे इस मैच में शाहरुख की छवि को दागदार करने वाला ये आरोप सामने आया। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने आरोप लगाते हुए बताया कि शाहरुख खान शराब के नशे में वानखड़े स्टेडियम में आए और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से झगड़ा किया। शाहरुख पर लगे इस आरोप के बाद उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में आने से प्रतिबंधित कर दिया गया। शाहरुख खान पर कुल 5 साल का प्रतिबंध लगा। हालांकि साल 2015 में उन्हें क्लीन चिट दे दी गई और उन पर लगा यह प्रतिबंध हटा लिया गया।