#3 श्रीसंत और हरभजन का स्लैप कांड
साल 2008 में आईपीएल में मैदान पर पलक झपकते ही एक ऐसी घटना घटी कि किसी कुछ कुछ समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या है। आईपीएल के विवादों में से सबसे बड़े विवाद के तौर पर इस कांड को याद किया जाता है। आईपीएल के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना के बाद मैदान पर श्रीसंत की रोते हुए कमैरे में कैद एक तस्वीर को दुनिया भर के लोगों ने देखा। इस घटना के बाद हरभजन सिंह को आईपीएल 2008 के सभी मैच खेलने पर रोक लगा दी गई।
इतना ही नहीं उनकी 100 फीसदी मैच फीस भी काट ली गई थी। इस विवाद का खामियाजा मुंबई के कोच लालचंद राजपूत को भी भुगतना पड़ा। उनकी भी 50 फीसदी मैच फीस इसलिए काट ली गई थी क्योंकि उन्होंने हरभजन को रोकने की कोशिश नहीं की थी। हालांकि बिग बॉस सीजन 12 में श्रीसंत ने इस घटना को लेकर कहा कि हरभजन सिंह ने थप्पड़ नहीं मारा था बस हाथ उठाया था।