#4 स्पॉट फिक्सिंग का विवाद
क्रिकेट को कलंकित करने की घटना का जिक्र जब भी होता होगा तो फिक्सिंग की घटना को सबसे ऊपर रखा जाता होगा। साल 2013 में आईपीएल में वो घटित हुआ जिसने ना सिर्फ क्रिकेट को कलंकित किया बल्कि आईपीएल की साख पर भी बट्टा लगा दिया। झकझोर देने वाला स्पॉट फिक्सिंग के इस विवाद में राजस्थान रॉयल्स के 3 खिलाड़ी फंसे। साल 2013 में तेज गेंदबाज एस श्रीसंत, स्पिनर अंकित चव्हाण और अजीत चंडीला पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा।
इस आरोप के बाद इन तीनों खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में भी लिया। शर्मसार करने वाले इस मामले पर बीसीसीआई ने सख्ती दिखात हुए इन तीनों खिलाड़ियों पर लाइफ बैन लगा दिया गया। बाद में कोर्ट ने इन्हें बरी किया लेकिन बैन अभी भी बरकरार है। बताया गया कि श्रीसंत ने सट्टेबाजों को इशारे के लिए तौलिए का इस्तेमाल किया औऱ अपने एक ओवर में जानबूझकर ज्यादा रन खर्चे।