#5 चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर बैन
आईपीएल में सबसे अधिक सफल रहने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स का दामन भी दागदार रहा है। साल 2014 में आईपीएल की जांच कर रहे जस्टिस मुकुल मुदगल पैनल ने अपनी जांच रिपोर्ट जस्टिस लोढ़ा पैनल को अपनी रिपोर्ट सैंपी थी इस रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपरकिंग्स के अधिकारी गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा भी स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्त पाए गए। जिसके बाद साल 2015 में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को 2 साल के लिए आईपीएल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
प्रतिबंध की मार झेल रही इन दो टीमों को आईपीएल के 9वें और 10वें सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला।इनकी जगह गुजरात लायंस और पुणे सुपरजायंट्स ने 9वें और 10वें सीजन में शामिल की गई। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब पूरी की पूरी टीम को प्रतिबंधित कर दिया गया था।