#2 कॉलिन इन्ग्राम
कॉलिन साउथ अफ्रीकन टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अपना ODI डेब्यू मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ 15 अक्टूबर 2010 को खेला था। कॉलिन ने डेब्यू पर 126 गेंदों में 124 रन बनाए थे।
इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उन्होंने अपने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 31 मैच खेले हैं और वह 843 रन बनाने में सफल रहे हैं। कॉलिन को T20 स्पेशलिस्ट माना जाता है।
#1 डेसमंड हेन्स
डेसमंड हेन्स वेस्टइंडीज टीम की ओर से क्रिकेट खेलते थे। हेन्स ने अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू 22 फरवरी 1978 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। उन्होंने डेब्यू मैच में ही विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था।
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ने 136 गेंदों पर 148 रन बनाए थे। उनकी इस पारी में 16 चौके और 2 छक्के शामिल थे। हेन्स का नाम वेस्टइंडीज क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में शामिल है।