मौजूदा समय के 5 बल्लेबाज जिनकी टेस्ट क्रिकेट में औसत काफी खराब है

# रोहित शर्मा
rohit-sharma-1471009314-800

पिछले कुछ सालों में वनडे और टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक रहे है, जोकि इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाने में मदद करते है। जब वो अपनी लय में होते है, तो उन्हें रौकना काफी मुश्किल हो जाता है, कुछ सालों पहले श्रीलंका के खिलाफ रोहित द्वारा खेली गई 264 रनों की पारी कौन भूल सकता है। लेकिन जब बात टेस्ट क्रिकेट की होती है, तो किस्मत उनके साथ बिल्कुल भी नहीं होती। उन्हें 30 से ज्यादा रन बनाने में काफी दिक्कत आती है, यहाँ तक कि वो खराब गेंदो का भी अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर पाते। इसी कारण अब तक खेले 15 मुकाबलों में उनकी औसत सिर्फ 33.18 की रही है, जिसमें उनके नाम 2 सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी दर्ज है, जोकि उनकी काबिलियत से मेल नहीं खाती।