साल 2003 में पाकिस्तान के लिए डैब्यू करने के बाद हफीज टीम के नियमित सदस्य 2011 के बाद ही बने। वो पाकिस्तान के सबसे अच्छे बल्लेबाज़ बन सकते थे, लेकिन वो कभी भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाएं। हफीज ज्यादा रन इसलिए नहीं बना पाएं, क्योंकि वो तेज़ी से 30 -40 रन बनाने के चक्कर में आउट हो जाते है। इसी कारण वो उनके नाम ज्यादा टेस्ट शतक नहीं है। हफीज ने अब तक खेले 50 टेस्ट मैच में 39.32 की औसत से रन बनाए है, जिसमें उनके नाम 7 शतक दर्ज है। यह रिकॉर्ड है जोकि उनके जैसे खिलाड़ी को शोभा नहीं देती। पिछले कुछ सालों से वो पाकिस्तान के लिए ओपनिंग भी करने लगे है।
Edited by Staff Editor