भारतीय टीम के लिए 2018 में वनडे क्रिकेट का सफर खत्म हो चुका है। अब टीम को इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ टेस्ट मैच खेलना है। इसकी शुरुआत 6 दिसम्बर से एडिलेड में हो रही है। भारतीय टीम अपना अगला वनडे सीरीज जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ही खेलेगी। इस साल वनडे मैचों में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम को सीरीज जीत मिली वहीं एशिया कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी भारत ने सीरीज पर कब्जा जमाया। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को जरुर हार मिली लेकिन वहां भी पहले मैच में जीत मिली थी।
हर साल की तरह इस साल भी वनडे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा रहा, वहीं गेंदबाज भी इसमें पीछे नहीं रहे। दक्षिण अफ्रीका दौरे से लेकर विंडीज सीरीज तक कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बल्ले से जमकर रन निकले वहीं शिखर धवन भी ज्यादा पीछे नहीं रहे। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फॉर्म पुरे साल चिंता का विषय बनी रही लेकिन नंबर 4 पर अम्बाती रायडू ने रन बनाकर टीम की परेशानी कम कर दी है। आज हम आपको भारत के लिए 2018 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
#5 महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी के लिए पूरा साल किसी बुरे सपने से कम नहीं था। इस साल वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक या शतक नहीं निकला। इसी वजह से उन्हें वनडे टीम से ड्रॉप करने की बात भी होने लगी। टी-20 टीम से उन्हें बाहर भी कर दिया गया।
इस साल भले ही उनका बल्ला शांत रहा लेकिन टीम के सिर्फ चार बल्लेबाजों ने ही उनसे ज्यादा चौके लगाये। इस साल खेले 20 वनडे मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 19 चौके निकले। धोनी इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं। अगले साल विश्व कप है और इसी वजह से उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें