#2 विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली इस साल जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं। सिर्फ 14 वनडे मैच खेलने के बाद भी वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। एशिया कप में वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन विंडीज सीरीज में वापसी करते ही लगातार 3 शतक जड़ दिए। इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद भी वह चौका जड़ने के मामले में नंबर 1 नहीं बन पाए। 14 मैच में कोहली ने 123 चौके जड़े हैं।
#1 शिखर धवन
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में लगातार फ्लॉप होने के बाद भी शिखर धवन इस सूची में नंबर 1 पर हैं। इस साल रन बनाने के मामले में वह कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा से काफी पीछे हैं लेकिन चौका जड़ने के मामले में उन्होंने सभी को पीछे छोड़ दिया है। एशिया कप के मैन ऑफ द सीरीज धवन ने 2018 में 19 मैच में 127 चौके जड़े हैं। उन्हें टेस्ट टीम से जरुर ड्रॉप कर दिया गया है लेकिन विश्व कप में वह भारत के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें