मंगलवार 14 जनवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई में पहला वनडे खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नही रही थी। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शिखर धवन और के एल राहुल ने शतकीय साझेदारी की थी। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल कर नही पाए थे।
भारतीय टीम की तरफ से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए थे और के एल राहुल ने 47 रन बनाए थे। इस मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली नंबर 4 पर बैटिंग करने आये थे। कोहली भी सिर्फ 16 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। भारतीय टीम 50 ओवर से पहले 255 रन पर ऑल आउट हो गयी थी।
चेस करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की थी। अंत तक भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की टीम की एक भी विकेट नही ले पाए थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने यह मैच 10 विकेटों से जीत लिया था। डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच दोनों ने शतकीय पारी खेली थी।
हम यहां वनडे में 10 विकेट से हारने वाले 5 भारतीय कप्तानों की बात कर रहे हैं।
#5 सुनील गावस्कर
साल 1981 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे मैच में भारतीय टीम ने निर्धारित 34 ओवरों में सिर्फ 112 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने यह मैच बिना विकेट गवाए 10 विकेटों से जीत लिया था। उस मैच में भारत के कप्तान सुनील गावस्कर थे।
#4 सचिन तेंदुलकर
साल 1997 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए वनडे मैच में भारतीय टीम ने 199 रन बनाए थे। इसके जवाब में 200 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया था। वह मैच भारत 10 विकेट से हारा था। उस मैच में भारत के कप्तान सचिन तेंदुलकर थे।
#3 सौरव गांगुली
साल 2000 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए एक वनडे मैच में भारतीय टीम ने 164 रन बनाये थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज गैरी कर्स्टन और हर्शल गिब्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेटों से वह मैच जिताया था। उस मैच में भारत के कप्तान सौरव गांगुली थे।
#2 राहुल द्रविड़
साल 2005 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए एक वनडे मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 188 रन बनाए थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज स्मिथ ने शानदार 134 रनों की पारी खेली थी और दक्षिण अफ्रीका वह मैच 10 विकेटों से जीत गया था। उस मैच में भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ थे।
#1 विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया की टीम से कल हारने के बाद कोहली वनडे में 10 विकेट से हारने वाले पांचवे भारतीय कप्तान बन गए हैं। इस मैच में भारतीय टीम ने 255 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच की शतकीय पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया था।