5 भारतीय खिलाड़ी जो IPL में सिर्फ एक ही टीम के लिए खेले

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली (Pc: Getty Images)
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली (Pc: Getty Images)

5 Indian players who played for one Franchise in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग की गिनती दुनिया की सबसे कामयाब टी20 लीग्स में होती है और इसे विश्व की सबसे महंगी लीग का भी दर्जा प्राप्त है। हर देश का युवा और दिग्गज खिलाड़ी इसमें खेलने का इच्छुक रहता है, लेकिन सिर्फ कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों को ही मौका मिल पाता है।

Ad

आईपीएल में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक हुए 17 सीजन में अलग-अलग फ्रेंचाइजी का प्रतिनिध्त्व किया है। इस दौरान कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी रहे हैं, जो सिर्फ एक ही टीम की ओर से खेलते नजर आए। उन्होंने ज्यादा कीमत मिलने के बाद भी अपनी टीम का साथ छोड़ने के बारे में नहीं सोचा। इस आर्टिकल में ऐसे ही 5 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे जो आईपीएल में सिर्फ एक ही टीम के लिए खेले।

5 भारतीय खिलाड़ी जो IPL में सिर्फ एक ही टीम के लिए खेले

5. पृथ्वी शॉ

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 2018 में अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जितवाया था। उस साल हुए आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें साइन कर लिया था और वह अभी तक डीसी की टीम का हिस्सा बने हुए हैं। अपने करियर में उन्होंने 79 मुकाबले खेले हैं और 23.95 की औसत से 1892 रन बनाए हैं।

4. ऋषभ पंत

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी पिछले लम्बे से दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हुए हैं। वर्तमान में वह टीम के कप्तान भी हैं। दिल्ली ने ऋषभ पंत को 2016 में अपने दल का हिस्सा बनाया था और अभी तक उन्होंने इस फ्रेंचाइजी का साथ नहीं छोड़ा है। पंत ने अब तक खेले 111 मैचों में 3284 रन बनाए हैं।

3. सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान यानी की सचिन तेंदुलकर अपने आईपीएल करियर में सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए खेले। उनका आईपीएल करियर 6 सालों का रहा। तेंदुलकर ने 78 मुकाबले खेलते हुए 34.84 की औसत से 2334 रन बनाए।

2. जसप्रीत बुमराह

Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty
Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty

भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आईपीएल में जलवा देखने को मिलता है। फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में टीम में बुमराह के आने का इंतजार करती हैं, लेकिन मुंबई उन्हें पहले ही रिटेन कर लेती है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 में एमआई के लिए खेलते हुए की थी और अभी तक टीम का हिस्सा बने हुए हैं।

Ad

1. विराट कोहली

विराट कोहली आईपीएल की शुरुआत से लेकर अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हुए हैं। किंग कोहली कह भी चुके हैं कि वो आईपीएल में आरसीबी के अलावा किसी अन्य फ्रेंचाइजी के लिए कभी नहीं खेलेंगे। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम दर्ज है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications