5 मौके जब किसी खिलाड़ी ने IPL में नई टीम के लिए कैप्टेंसी डेब्यू पर जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

आईपीएल में अब तक कई कप्तानों का रिकॉर्ड बेहद शानदर रहा है
आईपीएल में अब तक कई कप्तानों का रिकॉर्ड बेहद शानदर रहा है

Captains Won POTM Captaincy Debut for New Team: IPL दुनिया की सबसे सफल और महंगी टी20 लीग है और इसमें कप्तानी करना कभी भी आसान नहीं रहता है। इसमें कप्तान पर देसी और विदेशी खिलाड़ियों को एक साथ मैनेज करने का दबाव होता है। हालांकि, ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने इस तरह के दबाव में भी कमाल की कप्तानी की है और टीम को कई विजेता बनाया है। इस दौरान कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जिन्होंने नई टीम के लिए डेब्यू मैच में कप्तानी करते हुए खास उपलब्धि हासिल की है।

Ad

ये उपलब्धि डेब्यू मैच में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने की है। बता दें कि बहुत कम ही ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में नई टीम के लिए डेब्यू मैच में कप्तानी की और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 मौकों के बारे में बताएंगे, जब IPL में किसी प्लेयर ने नई टीम के लिए डेब्यू मैच में कप्तानी करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता।

5. श्रेयस अय्यर

Ad

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ये कारनामा दो बार कर चुके हैं। पहली बार उन्होंने ये उपलब्धि दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए हासिल की थी, जबकि दूसरी बार अय्यर ने ये रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के नेतृत्व करते हुए बनाया।

IPL 2025 में दाएं हाथ के बल्लेबाज अय्यर टीम की कमान संभाल रहे हैं। उन्होंने अपने पहला मैच गुजरात टाइटंस के विरुद्ध खेला और 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए। इसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। अय्यर की इस पारी की मदद से पंजाब की टीम 11 रन से मैच जीतने में कामयाब रही और उन्हें मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

4. मयंक अग्रवाल

IPL 2021 में केएल राहुल ने पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी। हालांकि, सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए पहले मैच में वह नहीं खेले थे और उनकी जगह मयंक अग्रवाल ने कप्तानी की थी। कप्तानी की जिम्मेदारी आते ही मयंक का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 58 गेंदों पर नाबाद 99 रन बनाए थे। इस दौरान मयंक ने 8 चौके और 4 छक्के जमाए थे। हालांकि, उनकी ये पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई थी। लेकिन मयंक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने में सफल रहे थे।

3. संजू सैमसन

भारत के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जो मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं। दाएं हाथ का ये स्टार बल्लेबाज पिछले कई सीजन से इस टीम का हिस्सा बना हुआ है। IPL 2021 में फ्रेंचाइजी ने सैमसन को पहली बार अपना कप्तान नियुक्त किया था। कप्तान सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों पर 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 119 रन बनाए थे और मैच विनिंग नॉक के लिए POTM बने थे।

2. श्रेयस अय्यर

आईपीएल 2018 में श्रेयस अय्यर ने सीजन के बीच में ही दिल्ली कैपिटल्स (पहले दिल्ली डेयरडेविल्स) की कप्तानी संभाल ली थी। दिल्ली के कप्तान के तौर पर पहला मैच केकेआर के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने सिर्फ 40 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाए। उनकी पारी में तीन चौके और दस छक्के शामिल थे और उनका स्ट्राइक रेट 232.50 था। उनकी पारी की मदद से दिल्ली ने मैच को 55 रन से जीता था।

1. स्टीव स्मिथ

IPL 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को अपना कप्तान नियुक्त किया था। स्मिथ ने बतौर लीडर मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था और 54 गेंदों पर 84 रनों की आतिशी पारी खेली थी। इसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इस पारी की बदौलत पुणे ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था। स्मिथ मैन ऑफ द मैच बने थे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications