आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार 'नो बॉल' फेंकने वाले टॉप 5 गेंदबाज 

Gunjan
एस. श्रीसंत
एस. श्रीसंत

अगर आप किसी भी गेंदबाज से पूछेंगे कि उसको कौन से दो प्रारूपों में खेलना ज्यादा पसंद है? तो वो टेस्ट और वनडे प्रारूप का नाम लेगा। कोई भी गेंदबाज टी20 प्रारूप को अपना पसंदीदा प्रारूप नहीं बोलेगा। यही एक ऐसा प्रारूप है जो गेंदबाजों के लिए नहीं बल्कि बल्लेबाजों के लिए बना है। टी20 के हर मैच में गेंदबाजों की जमकर धुनाई होती है।

इस फॉर्मेट में बल्लेबाज ये नहीं देखता है कि सामने कौन सा गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा है उसको बस हर गेंद पर बल्ला घुमाना होता है और अपनी टीम के लिए रन बनाने होते हैं। टी20 मैच में अगर बल्लेबाज रन ना देकर अपने 4 ओवर निकाल लेता है तो उसको एक अच्छा स्पेल समझा जाता है भले ही उसके खाते में एक भी विकेट ना हो। लेकिन अगर उस गेंदबाज ने 4 ओवरों में 40 रन लुटा दिए तो उसका भुगतान पूरी टीम को करना पड़ता है।

आईपीएल में भी आपने देखा होगा कि गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाज इसमें हावी होते हैं। ऐसे में आप मैच के दौरान एक भी नो बॉल नहीं फेंक सकते। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होनें आईपीएल में नो बॉल फेंकने के रिकॉर्ड्स बना रखे हैं। आज इस आर्टिकल में हम ऐसे ही टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में जानने वाले हैं।

5. उमेश यादव

उमेश यादव
उमेश यादव

उमेश यादव मौजूदा समय में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के खिलाड़ी हैं। इन्होनें अपना पहला आईपीएल मुकाबला 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था। अपने आईपीएल करियर में उमेश 119 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उमेश ने 119 विकेट अपने नाम किये हैं।

जैसे की सब जानते हैं कि आईपीएल में उमेश की गेंदबाजी में बिल्कुल भी धार नहीं दिखाई देती। जिसके चलते इनकी जमकर पिटाई भी होती है। 119 मैचों में उमेश 18 नो बॉल और 98 बार वाइड गेंदें डाल चुके हैं।

4. लसिथ मलिंगा

लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा

श्रीलंकन टीम के यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। मुंबई के लिए मलिंगा अब तक 122 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें मलिंगा ने 170 विकेट हासिल किये हैं।

मलिंगा आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। लेकिन इसी के साथ मलिंगा ने आईपीएल में 129 वाइड गेंदें और 18 बार नो बॉल फेंकी है।

3. अमित मिश्रा

अमित मिश्रा 
अमित मिश्रा

क्रिकेट के हर फॉर्मेट में ऐसा बहुत कम बार होता है जब कोई स्पिनर नो बॉल फेंके। लेकिन हमारी इस लिस्ट में एक स्पिनर भारतीय गेंदबाज भी है। अमित मिश्रा आईपीएल में अब तक 3 टीमों की तरफ से खेल चुके हैं। इस सीजन में वो दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले हैं।

अपने आईपीएल करियर के 147 मैचों में मिश्रा 157 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट हासिल करने का कारनामा भी किया है। आपको बता दें, मिश्रा ने आईपीएल में कुल 20 बार नो बॉल फेंकी हैं।

2. जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह 
जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर की शुरुआत आईपीएल से ही की थी। जिसके के जरिये बुमराह को भारत के लिए खेलने का मौका मिला था। शुरुआती दिनों में बुमराह की एक बहुत बड़ी कमजोरी हुआ करती थी कि वो हर मैच में 1-2 नो बॉल जरूर फेंका करते थे। जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भुगतना पड़ा था। बुमराह ने आईपीएल में 77 मुकाबले खेलते हुए 82 विकेट झटके हैं और साथ में 21 बार नो गेंद डाल चुके हैं।

1. एस. श्रीसंत

एस. श्रीसंत 
एस. श्रीसंत

एस श्रीसंत जो आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे। श्रीसंत ने अपने आईपीएल करियर का पहला मुकाबला 2008 को खेला था जबकि आखरी मैच 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध खेला था। उन्होंने आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा बार नो बॉल डाली है, श्रीसंत ने अपने आईपीएल करियर में 44 मैच खेले थे, जिसमें वह 40 विकेट लेने में सफल रहे। इस बीच श्रीसंत ने सबसे ज्यादा 23 बार नो बॉल फेंकी थी।

Quick Links