5 दिग्गज खिलाड़ी जो कभी नहीं हुए टीम से ड्रॉप 

Neeraj
जैक्स कैलिस और एमएस धोनी (Pc: Getty Images)
जैक्स कैलिस और एमएस धोनी (Pc: Getty Images)

5 Legends who never Dropped From his National Team: हर युवा क्रिकेटर का सपना होता है कि वो लम्बे समय तक अपनी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करे। हालांकि, ऐसा संभव होना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि हर खिलाड़ी के करियर के दौरान अच्छा और बुरा दौर आता है। इस दौरान कई बार खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता भी दिखाया जाता है। ऐसे मौकों पर कई खिलाड़ियों का हौसला टूट जाता है और फिर उनके लिए वापसी कर पाना मुश्किल हो जाता है।

वहीं, कई खिलाड़ी मेहनत करके फिर से टीम में जबरदस्त वापसी करते हैं और छा जाते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं, जो कभी अपनी टीम से ड्रॉप नहीं किए गए। इस आर्टिकल में हम पांच ऐसे ही खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे।

5 दिग्गज खिलाड़ी जो कभी नहीं हुए टीम से ड्रॉप

5. सुनील गावस्कर

भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुनील गावस्कर की गिनती विश्व के सबसे बड़े खिलाड़ियों में होती है, जिनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद, भारत की ओर से टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है। टेस्ट फॉर्मेट में वह चार मैचों में चोट की वजह से बाहर हुए थे। वहीं, कुछ वनडे मैचों में उन्हें आराम दिया गया था। गावस्कर को कभी टीम से बाहर नहीं किया गया था।

4. एडम गिलक्रिस्ट

एडम गिलक्रिस्ट जैसा फुर्तीला विकेटकीपर बल्लेबाज शायद दुनिया में कोई दूसरा नहीं हो पाएगा। खतरनाक विकेटकीपिंग के साथ वो गेंदबाजों की धुनाई करने के लिए भी जाने जाते थे। 52 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने इंटरनेशनल करियर में 396 मैच खेले और 16 हजार से अधिक रन बनाए। गिलक्रिस्ट कभी भी टीम से ड्रॉप नहीं हुए थे।

3. एमएस धोनी

Indian Sports and Fitness - Source: Getty
Indian Sports and Fitness - Source: Getty

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी इसमें शामिल है। धोनी ने भारत को अपनी कप्तानी में टी20 और वनडे वर्ल्ड कप जिताया। विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को सफल बनाने में उनका काफी अहम रोल रहा। धोनी कभी भी टीम से बाहर नहीं किए गए थे।

2. जैक्स कैलिस

दक्षिण अफ्रीका के सबसे कामयाब ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने अपने इंटरेनशनल करियर में 25 हजार से अधिक रन बनाने के साथ 500 से ज्यादा विकेट भी चटकाए हैं। उनके जैसा सफल ऑलराउंडर कभी क्रिकेट जगत में दोबारा देखने को नहीं मिलेगा। कैलिस का कभी भी किसी वजह से टीम का पत्ता नहीं कटा था।

1. सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का इंटरनेशनल करियर 24 साल का रहा। इस दौरान उन्होंने कई कीर्तिमान स्थापित किए, जो अभी भी कायम हैं। सचिन को उनके वर्कलोड को मैनेज करने के इरादे से कई आराम दिया गया था, लेकिन वह कभी टीम से बाहर नहीं किए गए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now