Dulip Samaraweera Banned from Coaching in Australia: श्रीलंका क्रिकेट टीम इन दिनों दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच गाले में खेला जा रहा है। इस बीच श्रीलंका टीम के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर दलीप समरवीरा को 20 साल के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में किसी भी पद पर रहने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
दलीप समरवीरा पर लगा 20 साल का बैन
बता दें कि समरवीरा को अपने कार्यकाल के दौरान सीए की अंचार सहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान एक महिला खिलाड़ी से बुरा व्यवहार किया था। सीए के इंटीग्रिटी विभाग की जांच के बाद उन्हें 20 साल के लिए बैन कर दिया था।
बता दें कि दलीप समरवीरा ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान श्रीलंका के लिए 1993 से 1995 के बीच सात टेस्ट और पांच वनडे मुकाबले खेले थे। वह लम्बे समय तक महिला बिग बैश लीग में विक्टोरिया और मेलबर्न टीम के सहायक कोच रहे। साल की शुरुआत में उन्हें विक्टोरिया की महिला टीम का हेड कोच भी नियुक्त किया गया था। हालांकि, अपने खराब आचरण के चलते उन्हें दो महीने में ही इस्तीफा देना पड़ा था।
सीए के आयोग ने पाया कि समरवीरा ने अनुचित व्यवहार किया था जो सीए की आचार संहिता की धारा 2.23 का उल्लंघन था। कथित तौर पर यह व्यवहार एक खिलाड़ी से जुड़ा हुआ था। क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ निक कमिंस ने समरवीरा के व्यवहार की निंदा करते हुए एक बयान जारी किया।
कमिंस ने कहा, 'हम आचार संहिता आयोग द्वारा आज लिए गए निर्णय का दृढ़ता से समर्थन करते हैं, जिसमें दलीप समरवीरा पर 20 साल का प्रतिबंध लगाया गया है। हमारा मानना है कि यह आचरण पूरी तरह से निंदनीय है और क्रिकेट विक्टोरिया में हम जो कुछ भी मानते हैं, उसके साथ विश्वासघात है।'
उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में पीड़िता ने अपनी बात कहने में अविश्वसनीय चरित्र और साहस का परिचय दिया है। उसे मैदान पर और मैदान के बाहर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में हमारी निरंतर सहायता मिलती रहेगी।