5 दिग्गज जिन्होंने IPL का ख़िताब खिलाड़ी और कोच के रूप में जीता, 3 भारतीय भी शामिल

आईपीएल के 17वें सीजन में केकेआर चैंपियन बनी (photo: BCCI and X)
आईपीएल के 17वें सीजन में केकेआर चैंपियन बनी (photo: BCCI and X)

5 legends won IPL Trophy as a Player and Coach: आईपीएल में ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं, जो संन्यास लेने के बाद अपनी ही फ्रेंचाइजी या फिर किसी दूसरी टीम में बतौर कोच की भूमिका में नजर आये। लेकिन बहुत कम ऐसे कोच या मेंटर रहे हैं जिन्होंने अपने करियर की पहली पारी में खिलाड़ी के रूप में और दूसरी पारी में कोचिंग स्टाफ के सदस्य के रूप में टीम को खिताब दिलाया हो।

ऐसा ही एक उदाहरण आईपीएल के 17वें सीजन में देखने को मिला, जहाँ 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स को कप्तान के रूप में जीत दिलाने वाले गौतम गंभीर ने मेंटर की भूमिका में फ्रेंचाइजी के साथ तीसरा खिताब जीता।

इस आर्टिकल में हम उन 5 दिग्गजों के बारे में चर्चा करेंगे जिन्होंने खिलाड़ी के साथ-साथ कोच के रूप में भी आईपीएल की ट्रॉफी जीती है।

इन 5 दिग्गजों ने IPL में खिलाड़ी और कोच के तौर पर ट्रॉफी जीती है

5. लक्ष्मीपति बालाजी

बालाजी सीएसके टीम के साथ (photo: BCCI)
बालाजी सीएसके टीम के साथ (photo: BCCI)

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए की और 2010 में जब सीएसके ने अपना पहला टाइटल जीता था, तब बालाजी भी स्क्वाड का हिस्सा थे। इसके बाद 2011 में बालाजी कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन गए थे और 2012 में खिताबी जीत का हिस्स्सा रहे।

2016 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद, 2018 में बालाजी ने अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी सीएसके में बतौर गेंदबाजी कोच वापसी की। उन्होंने सीएसके के साथ 2018 और 2021 में बतौर गेंदबाजी कोच भी टाइटल जीता।

4. रिकी पोंटिंग

मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स में हेड कोच की भूमिका निभा रहे रिकी पोंटिंग ने 2008 में बतौर खिलाड़ी केकेआर की तरफ से खेलते हुए, अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 2013 में पोंटिंग को मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया और टीम की कमान सौंपी थी। हालाँकि, सीजन के बीच में ही उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद रोहित शर्मा ने जिम्मेदारी संभाली थी। उस सीजन में मुंबई इंडियंस ने अपना पहला टाइटल जीता था। आईपीएल से संन्यास लेने के बाद पोंटिंग 2015 में मुंबई इंडियंस के हेड कोच बने। बतौर कोच अपने पहले ही कार्यकाल में पोंटिंग ने एमआई को दूसरा ख़िताब जिताया।

3. आशीष नेहरा

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अपने आईपीएल करियर में 5 फ्रेंचाइजियों का प्रतिनिधित्व किया। नेहरा ने अपना आईपीएल डेब्यू 2008 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए किया था। वहीं, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहते हुए पहली बार ट्रॉफी जीती थी, जबकि 2022 में गुजरात टाइटंस के साथ हेड कोच की भूमिका में ख़िताब जीता।

2. ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का बतौर खिलाड़ी आईपीएल करियर बेहद शानदार रहा है। 2011 में सीएसके के साथ ब्रावो ने अपना पहला आईपीएल ख़िताब जीता था। इसके बाद 2018 और 2021 में भी ब्रावो सीएसके की विनिंग टीम का हिस्सा रहे थे।

2022 में ब्रावो ने आईपीएल से संन्यास ले लिया और 16वें सीजन में उन्होंने सीएसके की टीम में बालाजी को रिप्लेस करते हुए गेंदबाजी के कोच के रूप में वापसी की। उसी सीजन में चेन्नई ने गुजरात टाइटंस को हराकर अपना पांचवां ख़िताब जीता था।

1. गौतम गंभीर

कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान और मौजूदा मेंटर गौतम गंभीर का आईपीएल का सफर काफी शानदार रहा है। गंभीर ने आईपीएल के शुरुआती सीजन अपनी होम टीम दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेले थे। इसके बाद वह 2011 में केकेआर की टीम में शामिल हो गए।

गंभीर की अगुवाई में केकेआर ने 2012 में डिफेंडिंग चैंपियंस सीएसके को मात देकर अपनी पहली ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद 2014 में कोलकाता ने गंभीर के नेतृत्व में पंजाब किंग्स (पहले किंग्स XI पंजाब) को हराते हुए दूसरा टाइटल अपने नाम किया था। 2018 में गंभीर ने अपना आखिरी आईपीएल सीजन डीसी के लिए खेला था।

2022 से 2023 तक गंभीर ने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में मेंटर की भूमिका निभाई और फिर 2024 में केकेआर की टीम में बतौर मेंटर एक बार फिर शामिल हुए। उनके मार्गदर्शन में केकेआर ने 10 साल बाद अपना तीसरा ख़िताब जीता।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications