टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के 5 सबसे कम स्कोर, युगांडा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

युगांडा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड (Photo Courtesy: Espncricinfo)
युगांडा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड (Photo Courtesy: Espncricinfo)

Lowest Total in T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में आज वेस्टइंडीज और युगांडा (WI vs UGA) के बीच मुकाबला खेला गया। प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए युगांडा को एकतरफा तरीके से 134 रन के बड़े अंतर से हराया। वेस्टइंडीज के सामने युगांडा की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। युगांडा की पूरी टीम कैरेबियाई टीम के सामने महज 39 रन बना सकी। 39 रन पर सिमटते ही युगांडा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे कम टोटल बनाने वाली युगांडा दूसरी टीम बन गई है। ऐसे में आज हम आपको टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के 5 सबसे कम टोटल के बारे में बताएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के 5 सबसे कम टोटल

58 रन, युगांडा बनाम अफगानिस्तान, 2024

युगांडा और अफगानिस्तान के बीच वर्तमान वर्ल्ड कप में हुए मुकाबले में अफगानी गेंदबाजों ने युगांडा को बुरी तरह से पस्त कर दिया था। मैच में युगांडा की टीम अफगानिस्तान के सामने 58 रन पर सिमट गई थी और अफगानिस्तान ने मुकाबला 125 रन से जीता था। युगांडा द्वारा बनाया गया यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का पांचवां सबसे कम स्कोर था।

55 रन, वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, 2021

2021 टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में कैरेबियाई टीम इंग्लिश गेंदबाजों के सामने बुरी तरह से फेल हुई थी। मुकाबले में दो बार की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज महज 55 रनों पर आलआउट हो गई थी। इंग्लैंड की ओर से मुकाबले में आदिल रशीद ने गेंद से कमाल करते हुए 4 विकेट लिए थे। यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का चौथा सबसे कम स्कोर था।

44 रन, नीदरलैंड बनाम श्रीलंका, 2021

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में नीदरलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। मुकाबले डच बल्लेबाज सिर्फ 44 रन बनाकर आलआउट हो गए थे। शारजाह में खेले गए मैच में श्रीलंकाई गेंदबाजों का बोलबाला रहा था। श्रीलंकाई टीम ने मैच को 8 विकेट से जीता था। नीदरलैंड द्वारा बनाया गया यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर था।

39 रन, युगांडा बनाम वेस्टइंडीज, 2024

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में आज खेले गए मुकाबले में युगांडा के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए। जुमा मियागी को छोड़कर युगांडा को कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाया और पूरी टीम सिर्फ 39 रन पर सिमट। मैच में कैरेबियाई गेंदबाज अकील होसैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए।

39 रन, नीदरलैंड बनाम श्रीलंका, 2014

टी20 वर्ल्ड कप 2014 में नीदरलैंड का सामना श्रीलंका से हुआ था। मुकाबले में श्रीलंकाई गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला था और उन्होंने नीदरलैंड की पारी को महज 39 रन पर समेट दिया था। मैच को श्रीलंका ने 9 विकेट से जीता था। यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम टोटल था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now