5 Records Could Be Broken GT vs RR Match: आईपीएल 2025 में आज दो ऐसी टीमों गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत होने जा रही है जो पिछले कुछ मुकाबलों में लगातार जीत हासिल करती आ रही हैं। गुजरात टाइटंस ने लगातार तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने भी पिछले दो मैचों में दमदार जीत दर्ज की है। अहमदाबाज में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोलता है और वहीं राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन की भी वापसी के बाद टीम मजबूत नजर आ रही है।
अब खिलाड़ियों के बीच भी रिकॉर्ड्स को लेकर जंग होगी। आइए देखते हैं आज के मैच में खिलाड़ियों के निशाने पर होने वाले पांच कीर्तिमान
5.टी20 में 50 छक्कों की कगार पर साई सुदर्शन
गुजरात के खिलाड़ी साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 का शानदार आगाज किया है। उन्होंने 4 मैचों में जीटी के लिए 2 अर्धशतक के साथ 191 रन बनाए हैं। 2022 में जीटी के साथ आईपीएल करियर का आगाज करने के बाद से साई ने चार सीजन में 1225 रन बनाए हैं। साई ने 49 टी20 मैचों में 1703 रन बनाए हैं। इसमें 156 चौके और 44 छक्के शामिल हैं। अब उन्हें 50 छक्के पूरे करने के लिए 6 छक्कों की जरूरत है।
4.250 चौके पूरे करने से 2 चौके दूर नीतीश राणा
नीतीश राणा ने 2016 में मुंबई के साथ आईपीएल करियर का आगाज किया था। उन्होंने आईपीएल के 111 मैचों में 28.62 की औसत और 136 के अधिक स्ट्राइक रेट से 2 हजार 748 रन बनाए हैं। इसमें 19 अर्धशतक भी शामिल हैं। 119 मैचों में नीतीश ने 248 चौके और 137 छक्के जड़े हैं। अब उन्हें 250 छक्के पूरे करने के लिए 2 और बड़े शॉट की जरूरत है।
3.टी20 में 200 विकेट से 4 शिकार दूर महीश तीक्ष्णा
आरआर के ऑफ स्पिनर महीश तीक्ष्णा ने आईपीएल 2025 में चार मैचों में चार विकेट लिए हैं। तीक्ष्णा को टी20 में 200 विकेट पूरे करने के लिए 4 विकेट चाहिए। उन्होंने 188 मैचों में 24.79 की औसत और 6.82 के इकॉनमी रेट से 196 विकेट अपने नाम किए हैं।
2.संजू सैमसन आरआर के लिए रचेंगे इतिहास
आरआर के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। संजू ने 144 मैचों में आरआर के लिए 31.53 की औसत औऱ 141.67 के स्ट्राइक रेट से 3 हजार 879 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। संजू सैमसन को आरआर के लिए 4000 रन पूरे करने के लिए 121 रनों की जरूरत है। संजू को टी20 में 350 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ 8 छक्कों की जरूरत है। उन्होंने 342 छक्के और 624 चौके जड़े हैं।
1.शुभमन गिल के निशाने पर 500 रन का रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही। गिल ने चार पारियों 148.97 के स्ट्राइर रेट से सिर्फ 1346 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। गिल को आरआर के खिलाफ आईपीएल में 500 रन पूरे करने के लिए 56 रनों की जरूरत है। गिल ने 13 पारियों में आरआर के खिलाफ 444 रन बनाए हैं। गिल को टी20 क्रिकेट में 150 छक्के पूरे करने के लिए 2 और बड़े शॉट की जरूरत है। 149 मैचों में गिल ने 148 छक्के और 454 चौके जड़े हैं।
आज के GT vs RR मैच में बनने वाले अन्य रिकॉर्ड
- टी20 में शिमरोन हेटमायर 5 हजार रन से 7 रन दूर हैं। टी20 में 350 चौके पूरे से 5 बाउंड्री दूर
- रियान पराग को आईपीएल में 100 चौके पूरे करने के लिए 10 चौके की जरूरत है।
- शेरफेन रदरफोर्ड को 200 टी20 चौके पूरे करने के लिए 10 चौके की जरूरत है।
- आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए 500 रन पूरे करने से 2 कदम दूर राहुल तेवतिया
- आईपीएल में 500 रन पूरे करने से 34 रन दूर ध्रुव जुरेल