5 Records Could Be Broken KKR vs SRH Match: आईपीएल 2025 के 15वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। कोलकाता के ईडेन गार्डन्स पर दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला होगा। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता नाइट राइडर्स से अपना पुराना हिसाब चुकता करने के लिए बेकरार होगी। दरअसल पिछले सीजन के फाइनल में इन दोनों टीमों के बीच ही मुकाबला हुआ था, जहां केकेआर ने हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। दोनों ही टीमों ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक तीन-तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से हैदराबाद और केकेआर को 1 मुकाबले में जीत के साथ 2 में हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही है। हैदराबाद ने बल्लेबाजी पहली मैच में काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी, लेकिन उसके बाद टीम का प्रदर्शन खराब रहा। अब देखना होगा कि आज के मैच में कौन-सी टीम बेहतर प्रदर्शन करती है।
अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में खिलाड़ियों के निशाने पर कौन-से 5 बड़े रिकॉर्ड होंगे।
5. 1000 रन पूरे करने से 92 रन दूर ट्रेविस हेड
सनराइजर्स हैदराबाद में अभिषेक शर्मा के साथी ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आईपीएल में 1000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 92 रनों की जरूरत है। उन्होंने 28 मैचों में 176 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ अब तक कुल 908 रन बनाए हैं। इस दौरान हेड ने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान 102 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
4. टी20 क्रिकेट में 250 विकेट पूरे करने से 3 शिकार दूर हर्षल पटेल
एसआरएच के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल टी20 क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे करने से सिर्फ 3 विकेट दूर हैं। उन्होंने 202 मैचों (197 पारियों) में 23.18 की औसत और 8.34 की इकॉनमी रेट से 247 विकेट लिए हैं। इस दौरान हर्षल ने दो बार 5-विकेट और तीन बार 4-विकेट लिए हैं। आईपीएल में हर्षल ने 109 मैचों में 138 विकेट लिए हैं। हर्षल ने आईपीएल 2025 में अब तक पहले राजस्थान के खिलाफ 34 रन देकर 2 विकेट और लखनऊ के खिलाफ 28 रन देकर 11 विकेट लिया।
3. ईडेन गार्डेन्स में आंद्रे रसेल 1,000 रन से 40 रन दूर
केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ईडन गार्डन्स में आईपीएल में 1,000 रन पूरे करने से सिर्फ 40 रन दूर है। कोलकाता में खेले गए 44 मैचों में रसेल ने 189.72 की स्ट्राइक रेट से 960 रन बनाए हैं। ईडन गार्डन्स में इससे ज्यादा 1,407 रन गौतम गंभीर और 1,159 रॉबिन उथप्पा के नाम हैं। इसके अलावा रसेल 2500 रन से सिर्फ 7 रन दूर हैं। रसेल ने 107 पारियों में 173.84 की स्ट्राइक रेट से 2493 रन बनाए हैं।
2. IPL में अभिषेक शर्मा 1500 रन से 93 रन दूर
सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आईपीएल में 1500 रन पूरे करने से सिर्फ 93 रन दूर हैं। अभिषेक ने आईपीएल की 66 मैचों (65 पारियों) में 155.58 के स्ट्राइक रेट से 1407 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए हैं। साथ ही अगर फिल्डिंग की बात करें तो अभिषेक टी20 क्रिकेट में अपने 50 कैच पूरे करने से सिर्फ 2 कैच दूर हैं।
1.ईशान किशन 500 टी20 चौके से 3 बाउंड्री दूर
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में 47 गेंदों पर 106 रन की नाबाद पारी खेलकर आईपीएल 2025 की तूफानी शुरुआत की थी। अगले दो मैचों में ईशान के बल्ले से सिर्फ 0 और 2 रन आए। ईशान टी20 क्रिकेट में 500 चौके पूरे करने से सिर्फ 3 चौके दूर हैं। ईशान ने 195 मैचों की (187 पारियों) में 134 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 497 चौके और 230 छक्कों के साथ 5024 रन बनाए हैं।
आज के मैच में यह रिकॉर्ड भी बन सकते हैं।
- वरुण चक्रवर्ती टी20 क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने से एक विकेट दूर
- केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे टी20 में 7,000 रन बनाने से 63 रन दूर
- वेंकटेश अय्यर को टी20 में 3,000 रन पूरे करने के लिए 95 रनों की जरूरत है।
- सुनील नरेन टी20 में 4,500 रन के आंकड़े से 80 रन दूर हैं।