KKR Ramandeep Singh Questions IPL Auction: आईपीएल 2025 में 31 मार्च, सोमवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच लीग स्टेज का 12वां मुकाबला खेला गया। हार्दिक पांड्या एंड कंपनी ने केकेआर को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। मुंबई ने सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की और इस बड़ी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में हार्दिक पांड्या की टीम छठे नंबर पर आ गई है। वहीं, केकेआर की टीम 3 मैचों में दो हार और एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर पहुंच गई है। हार के बाद केकेआर के खिलाड़ी काफी निराश नजर आ रहे हैं। अब केकेआर के बल्लेबाज ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन पर सवाल खड़े किए हैं।
मैच के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन सेरेमनी में रमनदीप ने बात करते हुए कहा
"मेगा ऑक्शन काफी निराशाजनक होते हैं। आप खिलाड़ियों को चुनकर एक टीम तैयार करते हैं, लेकिन हर 3 साल में आपको यह टीम बदलनी पड़ती है। हालांकि यह कोई बहाना नहीं है। टीमें जल्द से जल्द अपनी विनिंग प्लेइंग इलेवन को तलाशने की कोशिश कर रही है और हम भी अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन खोजने की कोशिश कर रहे हैं।"
अजिंक्य रहाणे ने खराब बल्लेबाजी को बताया हार का कारण
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी मुंबई के खिलाफ हार पर बात की। रहाणे ने कहा कि यह टीम के बल्लेबाजों का एक साथ फेल होना है। जैसे मैंने टॉस के दौरान भी कहा था कि यह बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा विकेट था। यहा 180-190 का स्कोर काफी अच्छा रहता। पिच पर बहुत अच्छा उछाल है। कभी-कभी आपको गति और उछाल का उपयोग करना पड़ता है। हमें इस मैच से बहुत तेजी से सीखने की जरूरत है।
बता दें कि केकेआर पिछले सीजन में चैंपियन थी, लेकिन मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी को पूरी टीम में बदलाव करना पड़ा और नियमों के कारण मेनेजमेंट कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन कर पाई। केकेआर ने 6 खिलाड़ियों (4 कैप्ड और 2 अनकैप्ड) को रिटेन किया था। वहीं, अगर इस सीजन की बात करें तो केकेआर ने अब तक सिर्फ एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज की है। अब केकेआर का अगला मुकाबला 3 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ घरेलू मैदान पर होगा।