Social media reaction on Rishabh Pant: आईपीएल 2025 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है तो टीमों के बीच टक्कर भी वैसे ही और रोमांचक होती जा रही है। 18वें सीजन में लीग स्टेज के सातवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला लखनऊ सुपर जांयट्स से हो रहा है। एक तरफ जहां एसआरएच ने पहले मुकाबले में बल्ले से कहर बरपाया था तो वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सपर जायंट्स जीता हुआ मुकाबला हार गई थी। अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
टॉस जीतने के बाद ऋषभ पंत ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितने भी रन बने हम चेज कर लेंगे। इसे लेकर सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत जमकर ट्रोल हो रहे हैं। फैंस ने उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने को लेकर आड़े हाथों लिया है। आइए सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत पर एक रिएक्शन पर नजर डालते हैं।
ऋषभ पंत पर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से लगातार बाउंड्री लगाने की आदत को लेकर ट्रोल हो रहे ऋषभ पंत।)
(पहले मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका से ऋषभ पंत को बातचीत वायरल हुई थी, जहां गोयनका काफी गुस्से में नजर आ रहे थे। )
(पहले गेंदबाजी को लेकर हैरानी में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों को लेकर मीम)
संजीव गोयनका के सामने ऋषभ पंत की दूसरे मैच में लगातार होने वाली हार को लेकर फैंस का रिएक्शन
बता दें कि ऋषभ पंत को मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जांयट्स ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा प्राइस मनी 27 करोड़ में अपनी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया था। पहले मैच में पंत का बल्ला नहीं चला और वह 0 पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही दिल्ली की ओर से अशुतोष शर्मा ने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को पहले मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज करवाई थी। आशुतोष ने लखनऊ के जबड़े से जीत खींच कर दिल्ली की झोली में डाली थी। इसके अलावा ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर भी कई सवाल उठे थे, जिसमेंं उन्होंने 2 विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर से सिर्फ 2 ओवर करवाए थे। अब देखना होगा लखनऊ आज के मैच में जीत दर्ज कर पाती है या नहीं।