IPL 2025: 3 खिलाड़ी जो DC vs LSG मैच में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Image Credits X@Lucknow Super Giants)
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Image Credits X@Lucknow Super Giants)

Players Who Could Score Most Runs in DC Vs LSG Match: आईपीएल 2025 में आज यानी 24 मार्च शाम को दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से विशाखापट्ट्नम में होगा। दोनों टीमें इस सीजन में अपना पहला मुकाबला खेलने जा रही हैं। इससे पहले अब तक दो दिनों में आईपीएल 2025 के कुल तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। रविवार को सीजन का पहला डबल हेडर मुकाबला खेला गया। नेट रन रेट के हिसाब से पॉइटंस टेबल में सबसे ऊपर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है, जिसने सीजन के पहले ही मैच में ताबड़तोड़ शुरुआत की है। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे खरीदे जाने वाले खिलाड़ी ऋषभ पंत के नेतृत्व में लखनऊ और अक्षर पटेल की कप्तानी में पहली बार दिल्ली की टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

Ad

अब हम आपको बताते हैं कि कौन-से तीन बल्लेबाज आज के मैच में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।

3.जेक फ्रेजर-मैकगर्क

आईपीएल 2025 के इंट्र स्क्वॉड मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ओपनर बल्लेबाज का जेक फ्रेजर-मैकगर्क की बल्लेबाजी का धमाकेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 39 गेंदों में 110 रन की तूफानी पारी खेलते हुए अन्य फ्रेंचाइजी के गेंदबाजों को अपने बल्ले से चेतावनी दी है। 2024 में दिल्ली के साथ अपने आईपीएल करियर का आगाज करने वाले जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 9 मैचों में 330 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं।

2.ऋषभ पंत

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहली बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का दामन छोड़कर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने जा रहे हैं। 2016 में आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले बल्लेबाज पंत ने अब तक 8 सीजन में सिर्फ दिल्ली का साथ निभाया है। पंत ने अपने आईपीएल करियर के 111 मैचों की 110 पारियों में 148 से अधिक स्ट्राइक रेट और 35.31 की औसत से 3284 रन बनाए। इसमें एक शतक और 18 अर्धशतक भी शामिल हैं। नाबाद 128 रन की पारी आईपीएल में ऋषभ पंत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। पंत इस मैच में अपने बल्ले से कहर ढहाते हुए नजर आ सकते हैं।

Ad

1.फाफ डू प्लेसिस

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस का आईपीएल करियर शानदार रहा है। 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ लीग में करियर का आगाज करने वाले बल्लेबाज फाफ ने बल्ले से कोहराम मचाते हुए 4 हजार 571 रन बनाए हैं। मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु ने अपने पूर्व कप्तान को रिलीज किया था और इसके बाद दिल्ली ने उनके लिए बोली लगाई और उन्हें अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया। फॉफ ने 136.36 के स्ट्राइक रेट और 35.99 के औसत से आईपीएल में 37 अर्धशतक जड़े हैं। आज यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि फाफ के बल्ले से पहले मुकाबले में कितने रन आते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications