Kavya Maran Viral Reaction: आईपीएल 2025 का पहला डबल हेडर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में सीजन का आगाज करते हुए राजस्थान के गेंदबाजों की कमर तोड़ी है। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए एसआरएच की शुरुआत की। अभिषेक और हेड ने पहले विकेट के लिए 20 गेंदों में 45 रन जोड़े। 4 ओवर की पहली गेंद पर महीश तीक्षणा के हाथों अभिषेक अपना विकेट गंवाया। इसके बाद ट्रेविस हेड ने टीम के नए बल्लेबाज ईशान किशन के साथ पारी को आगे बढ़ाया।
सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ट्रेविस हेड की तूफानी बल्लेबाजी और उनके लंबे छक्के देख खुशी से कूद पड़ी। इसके बाद से काव्या का रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और वह ट्रेंड कर रही है। बता दें कि पिछले सीजन में भी काव्या मारन आईपीएल 2024 के दौरान काफी चर्चाओं में रही थी और अपनी फ्रेचाइंजी के मैचों के दौरान वह अक्सर स्टेडियम में नजर आती थीं। उनके रिएक्श को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। हालांकि बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन भी काव्या मारन की तारीफ कर चुके हैं।
ट्रेविस हेड की धमाकेदार पारी
ट्रेविस हेड ने शुरू से ही अटैकिंग अप्रोच अपनाते हुए राजस्थान के गदेंबाजों को जमकर धोया और 21 गेंदों में तूफानी फिफ्टी जड़ी। उन्होंने 31 गेंदों में 216.13 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 9 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 67 रन बनाए। उन्होंने अभिषेक के आउट होने के बाद ईशान किशन के साथ मिलकर पावरप्ले में हैदराबाद के लिए तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। 6 ओवर में 1 विकेट के बाद हैदराबाद का स्कोर 94 रन था। तुषार देशपांडे ने हेड को पवेलियन भेजा।
ईशान किशन का शानदार डेब्यू
ईशान किशन ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करते हुए बड़ा धमाका किया और दमदार अर्धशतक जड़ा है। ईशान किशन ने 225 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 47 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्के लगाते हुए 106 रन बनाए हैं। हैदराबाद ने आईपीएल में तीन टॉप टोटल अपने नाम कर लिए हैं। पहले मैच में 6 विकेट गंवाकर 286 रन पर हैदराबाद का स्कोर बोर्ड थमा है। हैदराबाद ने आईपीएल में अपना दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनाया है