5 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने रिलीज करके सभी को चौंका दिया 

राशिद खान और जोफ्रा आर्चर मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे
राशिद खान और जोफ्रा आर्चर मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे

#3 बेन स्टोक्स (राजस्थान रॉयल्स)

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन एवं दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को रिलीज करके राजस्थान रॉयल्स ने सभी क्रिकेट प्रशंसकों को चौका दिया हैं। स्टोक्स किस दर्जे के खिलाड़ी है यह हर एक क्रिकेट प्रशंसक बखूबी जानता है। उन्हें अपने डेब्यू सीजन में ही राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की ओर से टूर्नामेंट के मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का खिताब भी मिला था।

अगले ही सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 12.5 करोड़ की बड़ी धनराशि में अपनी टीम के साथ जोड़ा था। आईपीएल 2020 में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतक जड़कर टीम को अकेले जीत दर्ज कराई थी। हालांकि चोट के चलते वह पिछले आईपीएल से शुरूआती मैच के बाद बाहर हो गए थे। हालांकि इनके जैसे अहम खिलाड़ी को ऑक्शन में खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ लग सकती है।

#2 जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स)

जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर

आज के समय में बहुत ही कम ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जो जोफ्रा आर्चर की तरह बेहद तेज गति से सटीक गेंदबाजी करने में माहिर हों। उनकी यह खूबी उन्हें वर्तमान समय के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक बनाती है क्योंकि अंत के ओवरों में उनकी सनसनाती यॉर्कर और खतरनाक बाउंसर खेलना हर खिलाड़ी के बस की बात नहीं है।

राजस्थान रॉयल्स द्वारा उन्हें रिलीज करना एक हैरान कर देने वाला फैसला है क्योंकि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आगामी ऑक्शन में सबसे अधिक धनराशि में खरीदे जा सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए उनके जैसा दूसरा तेज गेंदबाज ढूंढना बेहद मुश्किल काम होने वाला है।

#1 राशिद खान (सनराइज़र्स हैदराबाद)

राशिद खान
राशिद खान

राशिद खान का रिलीज होना सबसे ज्यादा अचंभित कर देने वाला फैसला रहा क्योंकि वर्तमान में वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज है और उन्होंने वक्त दर वक्त अपने हैरतअंगेज कर देने वाले प्रदर्शन से इस बात की पुष्टि भी की है। राशिद खान एक ऐसे गेंदबाज है जो अकेले दम पर ही मैच का नक्शा पलट सकते हैं और उन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू के बाद हैदराबाद के लिए लगातार अच्छा किया है। ऐसे में इस गेंदबाज को रिटेन ना करना एक चौंकाने वाला फैसला रहा।

Quick Links