क्रिकेट में जब भी कोई खिलाड़ी शानदार लय में होता है तो वह लगातार खेलना चाहता है और उम्मीद करता है कि अपनी अच्छी लय का इस्तेमाल कर के ज्यादा से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर पाए। आईपीएल (IPL) 2021 में इस सीजन कई खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन टूर्नामेंट के इस सीजन को कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की वजह से बीच में ही स्थगित करना पड़ा। सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर, फिर अगले दिन अमित मिश्रा और रिद्धिमान साहा भी कोविड की चपेट में आ गए। खिलाड़ियों के संक्रमित होने की वजह से बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को अभी के लिए टाल दिया है।
यह भी पढ़ें: IPL में कप्तानी कर चुके 4 कप्तान जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक भी टी20 मैच नहीं खेला
हालांकि शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर जरूर इस फैसले से खुश नहीं होंगे। ये खिलाड़ी जबरदस्त लय में थे और अपनी-अपनी टीमों के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन कर रहे थे। इस सीजन केवल 29 मैच ही हो पाए और दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 8 में से 6 मैच जीतकर अंकतालिका में टॉप पर कब्ज़ा जमाया हुआ था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2021 के स्थगित होने से खुश नहीं होंगे।
5 बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जो IPL 2021 के स्थगित होने से खुश नहीं होंगे
#5 अवेश खान
आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख तेज गेंदबाज की भूमिका कगिसो रबाडा से निभाने की उम्मीद थी लेकिन इस सीजन टीम के लिए सबसे सफल तेज गेंदबाज अवेश खान साबित हुए। अवेश पिछले कई सीजन से आईपीएल में खेल रहे लेकिन उनको कभी लगातार मौके नहीं मिले। इस सीजन लगातार मौके मिलते ही अवेश ने गेंद के साथ कमाल करते हुए 8 मैचों में 14 विकेट हासिल किये। अवेश नई गेंद के साथ तथा डेथ ओवरों में बहुत ही असरदार साबित हुए। ऐसे में अवेश जरूर टूर्नामेंट के स्थगित होने से निराशा महसूस कर रहे होंगे।
#4 क्रिस मॉरिस
आईपीएल के इस ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को जब 16.25 करोड़ में खरीदा था तो काफी लोगों ने इस टीम को ट्रोल किया था और उनके इस निर्णय को गलत बताया था। हालांकि जब टूर्नामेंट शुरू हुआ तो मॉरिस ने अपनी टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों के साथ मैच विनिंग प्रदर्शन किया। मॉरिस ने 7 मैचों में 14 विकेट चटकाए और बल्ले के साथ उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को एक मैच भी जिताया था।
#3 रविंद्र जडेजा
आईपीएल 2021 के पहले चरण में रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार साबित हुए। जडेजा ने इस सीजन गेंद, बल्ले तथा फील्डिंग में कमाल का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जडेजा ने गेंद से बटलर का अहम विकेट निकाला और चार कैच भी लपके थे। इसके बाद आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 62 रन की जबरदस्त पारी खेली और गेंदबाजी में मैक्सवेल, डीविलियर्स का विकेट चटकाया और एक रन आउट भी किया था। जडेजा ने इस सीजन 161.72 के स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए और 6.70 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए।
#2 एबी डीविलियर्स
अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास लेने के बावजूद भी एबी डीविलियर्स आज भी आईपीएल में मैच विनर हैं। डीविलियर्स हर सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। आईपीएल 2021 में डीविलियर्स ने कई बेहतरीन पारियां खेली और अपनी टीम के लिए मुश्किल में महत्वपूर्ण रन बनाकर मैच जितवाए। डीविलियर्स ने 7 मैचों में 164.28 के स्ट्राइक रेट और 51.75 की औसत से 207 रन बनाये।
#1 शिखर धवन
शिखर धवन पिछले सीजन ऑरेंज कैप जीतने से चूक गए थे लेकिन आईपीएल 2021 में इस सीजन यह कैप उन्हीं के पास थी। इस सीजन गब्बर का बल्ला जबरदस्त तरीके से चल रहा था और वह हर मैच में रन बना रहे थे। शिखर के नाम इस सीजन 8 मैचों में 380 रन थे। धवन के टी20 प्रदर्शन में हमेशा ही सवाल उठते हैं लेकिन उन्होंने इस सीजन काफी सारे आलोचकों को अपने दमदार प्रदर्शन से शांत कर दिया है।