5 खिलाड़ी जो IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर हुए आउट, ग्लेन मैक्सवेल ने की ‘DK’ की बराबरी

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले 5 बल्लेबाज (Photo: BCCI)
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले 5 बल्लेबाज (Photo: BCCI)

Players with most Ducks in IPL: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का एलिमिनेटर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। खासकर ग्लेन मैक्सवेल की ओर से, जो गोल्डन डक पर आउट हुए।

Ad

पहली गेंद पर शून्य पर आउट होने के बाद मैक्सवेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने के मामले में दिनेश कार्तिक की बराबरी कर ली। इस आर्टिकल में हम उन 5 बल्लेबाजों के बारे में चर्चा करेंगे जो IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर पवेलियन में लौटे हैं।

IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज

5. सुनील नरेन

सुनील नरेन की गिनती आईपीएल के सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों में होती है। केकेआर के लिए खेलते हुए उनके बल्ले से कई शानदार पारियां निकली हैं। आईपीएल में बाएं हाथ का बल्लेबाज अब तक 176 मुकाबले खेल चुका है, जिसमें से वह 16 बार अपना खाता खोले बिना आउट हुए हैं।

4. पीयूष चावला

दाएं हाथ के स्पिनर पीयूष चावला ने 2008 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और अब तक 4 टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। चावला ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 192 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 624 रन बनाये हैं। चावला 16 बार डक का शिकार हुए हैं।

3. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा आउट होने के बाद (Photo: BCCI)
रोहित शर्मा आउट होने के बाद (Photo: BCCI)

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। हिटमैन आईपीएल के उद्घाटन सीजन से इस लीग का हिस्सा बने हुए हैं। अपने 17 सालों के आईपीएल करियर में रोहित शर्मा 17 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

Ad

2. ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा है और वो 4 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं। अब मैक्सवेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार (18) डक पर आउट होने के मामले में अपने साथ खिलाड़ी दिनेश कार्तिक की बराबरी कर ली है।

1. दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक आउट होने के बाद (photo: BCCI)
दिनेश कार्तिक आउट होने के बाद (photo: BCCI)

दिनेश कार्तिक उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं, जो आईपीएल के पहले सीजन से इस लीग का हिस्सा बने हुए हैं। कार्तिक अपने 257 मैचों के आईपीएल करियर 18 बार डक पर पवेलियन पर लौटे हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications