Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru, Eliminator Toss Report: अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले हुई टॉस को राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। शिमरन हेटमायर की राजस्थान टीम में वापसी हुई है। हेटमायर ने अपना आखिरी मुकाबला 20 दिन पहले 2 मई को सनराइजर्स के खिलाफ खेला था। वह एक इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल होंगे।
टॉस जीतने के बाद संजू सैमसन ने कहा कि हम परिस्थितियों को देखते हुए पहले गेंदबाजी चुनेंगे। पिछली रात भी मैदान पर ओस देखने को मिली थी। जब आपके दिन खराब होते है तो विश्वास और चरित्र ही आपको उठाते हैं। शिमरन हेटमायर की टीम में वापसी हुई है।
टॉस के बाद फाफ डू प्लेसी ने कहा कि पिछले मुकाबले को देखते हुए हम भी पहले गेंदबाजी करते। चेन्नई के खिलाफ हमने एक बेहतरीन जीत हासिल की और नॉकआउट मुकाबलों में आपको एक जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद होती है। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।
एलिमिनेटर मुकाबले के लिए RR और RCB की प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), टॉम कोहलर-कैडमोर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रॉवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट।
इम्पैक्ट खिलाड़ी: शुभम दुबे, डोनोवन फरेरा, नांद्रे बर्गर, शिमरन हेटमायर, तनुश कोटियन।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, लॉकी फर्ग्युसन, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
इम्पैक्ट खिलाड़ी: स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार विषाक, हिमांशु शर्मा।
बता दें कि आईपीएल प्लेऑफ में तीसरी बार राजस्थान और बेंगलुरु के बीच भिड़ंत होगी। इससे पहले आईपीएल 2015 और 2022 में दोनों टीमें क्रमशः एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 में भिड़ी थी। 2015 में आरसीबी ने आरआर को मात दी थी तो दो साल पहले राजस्थान ने हिसाब चुकता किया और बेंगलुरु को फाइनल में जाने से रोक दिया था।
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच अभी तक 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें आरसीबी ने 15 और राजस्थान ने 13 में जीत प्राप्त की है जबकि 2 मुकाबले बिना किसी नतीजे के रहे हैं। इस सीजन दोनों टीमों के बीच एक ही मुकाबला खेला गया जिसे राजस्थान की टीम ने जीत लिया था।